ICSE Result 2025 Declared: 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ICSE Result 2025 Declared: 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

CISCE ने जारी किए 10वीं और 12वीं के परिणाम

ICSE बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम घोषित कर दिए हैं। छात्र cisce.org और results.cisce.org पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं। लॉगिन के लिए यूनिक आईडी, इंडेक्स नंबर और कैप्चा कोड की आवश्यकता होगी। जो छात्र अपने अंकों से संतुष्ट नहीं हैं, वे जुलाई 2025 में इम्प्रूवमेंट परीक्षा दे सकते हैं।

ISCE बोर्ड के विद्यार्थियों का इंतजार अब खत्म हो गया है। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने आज कक्षा 10वीं (ICSE) और कक्षा 12वीं (ISC) के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र सीधे इस लिंक cisce.org, results.cisce.org के जरिए अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इसके अलावा छात्र CISCE की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org, results.cisce.org और DigiLocker के जरिए भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

इन स्टेप्स को फॉलो कर चेक करें रिजल्ट?

  • सबसे पहले CISCE की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर जाएं।

  • ICSE Result 2025 या ISC Result 2025 देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें।

  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा, जहां उम्मीदवारों को अपनी लॉगिन डिटेल्स दर्ज करनी होंगी।

  • अब छात्र अपनी यूनिक आईडी, इंडेक्स नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें और रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा।

  • रिजल्ट पेज को डाउनलोड करें और आगे की जरूरत के लिए रिजल्ट का प्रिंटआउट ले लें।

CISCE Website

DigiLocker पर रिजल्ट कैसे चेक करें?

  • सबसे पहले Digilocker पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट digilocker.gov.in पर जाएं।

  • फिर CISCE सेक्शन को खोजें।

  • इसके बाद ‘Get Class 10th Result’ बटन पर क्लिक करें।

  • अब नए पेज पर अपना इंडेक्स नंबर, यूनिक आईडी और जन्मतिथि दर्ज करें।

  • इसके बाद सबमिट पर क्लिक करें और स्क्रीन पर अपना रिजल्ट देखें।

इम्प्रूवमेंट परीक्षा देने का भी विकल्प

काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन के अनुसार, जो छात्र अपने अंकों से संतुष्ट नहीं हैं और अपने अंकों में सुधार करना चाहते हैं, वे अधिकतम दो विषयों के लिए इम्प्रूवमेंट परीक्षा दे सकते हैं। यह परीक्षा जुलाई 2025 में आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा से जुड़ी जानकारी बाद में CISCE की वेबसाइट cisce.org पर अपलोड की जाएगी।

यूपी बोर्ड रिजल्ट जारी, इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen + twelve =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।