लखनऊ में IAS अफसर का शव संदिग्ध हालत में मिला - Punjab Kesari
Girl in a jacket

लखनऊ में IAS अफसर का शव संदिग्ध हालत में मिला

NULL

लखनऊ : यूपी की राजधानी लखनऊ के हजरतगंज के मीराबाई गेस्ट हाउस के पास कर्नाटक कैडर के IAS अुनराग तिवारी का शव मिला है। सूत्रों से पता चला है कि अनुराग तिवारी सुबह अपने किसी काम से बाहर गए थे। जब पुलिस को पता चला तो मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया। पुलिस इस मामले की जांच मे जूट गई है।

2 24खबरों के मुताबिक यूपी के बहराइच के रहने वाले 2007 बैच के IAS अफसर अनुराग तिवारी कर्नाटक में सिविल सप्लाई डिपार्टमेंट में तैनात थे। सूत्रों से मिली खबर में यह भी बताया जा रहा है कि उनके पारिवारिक रिश्ते भी कुछ अच्छे नहीं थे जिसकी वजह से अनुराग अक्सर डिप्रेशन में चले जाते थे। लेकिन मौत का असली कारण नहीं पता चला है। पुलिस इस मामले की पूरी तफशीश करी रही है।

3 18

पिछले साल कि बात है जब यूपी के एक कैडर वरिष्ठ IAS अधिकारी संजीव दुबे ने दिसंबर में अपने घर में फांसी लगाकर खुदखुशी कर ली थी। उनके सुसाइड नोट से पता चला था कि उन्होंने बीमारी के चलते आत्महत्या की थी। उन्हें ऑस्टियोपोरोसिस और कई गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं थीं।

– (भाषा)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 + 6 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।