85वें स्थापना दिवस पर वायुसेना प्रमुख बोले- संक्षिप्त नोटिस पर भी युद्ध के लिये तैयार हैं - Punjab Kesari
Girl in a jacket

85वें स्थापना दिवस पर वायुसेना प्रमुख बोले- संक्षिप्त नोटिस पर भी युद्ध के लिये तैयार हैं

NULL

भारतीय वायुसेना आज अपनी 85वीं सालगिरह मना रही है। इस मौके पर उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में हिंडन एयरबेस पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर वायु सेना के जांबाजों ने किया अद्भुत शक्ति और शौर्य का प्रदर्शन किया। पहली बार नौ हॉक विमानों के अलावा सूर्यकिरण के साथ देसी एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर की टीम ‘ध्रुव’ ने भी आसमान में अपनी कलाबाजियां दिखाईं। फ्लाई पास्ट की कमान सुखोई 30 एमके आई के हाथों में थी। इसके अलावा 4 जगुआर, 4 मिग-21 बाइसन, एक देसी तेजस, 4 मिग-29, टाइगर मोथ और हावर्ड जैसे पुराने विंटेज एयरक्राफ्ट ने भी उड़ान भरी।

संक्षिप्त नोटिस पर भी युद्ध के लिये तैयार 

एयर चीफ मार्शल बी एस धनोआ ने आज कहा कि भारतीय वायुसेना संक्षिप्त नोटिस पर भी युद्ध लडऩे के लिये तैयार है।वायुसेना दिवस के मौके पर वायुसेना कर्मियों को संबोधित करते हुये धनोआ ने कहा कि वायुसेना देश के सामने आने वाली किसी भी सुरक्षा चुनौती का सामना करने के लिये पूरी तरह तैयार है।

सुरक्षा परिदृश्य के बारे में बात करते हुये उन्होंने कहा, हम संक्षिप्त नोटिस पर जंग के लिये तैयार हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वायुसेना बहुपक्षीय रणनीतिक क्षमताएं हासिल कर रही है और थल सेना तथा नौसेना के साथ मिलकर संयुक्त रूप से काम करने के लिये प्रतिबद्ध है।

धनोआ ने कहा कि पिछले साल पठानकोट में वायुसेना स्टेशन पर हुए आतंकी हमले को देखते हुए किसी भी चुनौती का सामना करने के लिये सभी वायुसैनिक अड्डों की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। पिछले साल जनवरी में आतंकवादी सीमा पार कर भारत में घुस आए थे और उन्होंने वायुसेना स्टेशन पर हमला कर दिया था। इस दौरान सात सुरक्षाकर्मियों की जान चली गयी थी और चार आतंकवादी मारे गये थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।