वक्फ संशोधन बिल पर लोकसभा में हुई बहस में अनुराग ठाकुर के आरोपों का मल्लिकार्जुन खड़गे ने फिल्मी स्टाइल में जवाब दिया। खड़गे ने कहा कि वह कभी नहीं झुकेंगे और ठाकुर से माफी मांगने को कहा। उन्होंने आरोपों के सबूत मिलने पर इस्तीफा देने की भी बात कही।
कल लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पर सत्ता और विपक्ष में तीखी बहस हुई। विपक्ष ने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला। वहीं बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने बहस के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर गंभीर आरोप लगाए। अब खड़गे ने इन आरोपों का जवाब दिया है। लोकसभा के बाद वक्फ संशोधन बिल को आज राज्यसभा में पेश किया गया। चर्चा के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अनुराग ठाकुर के आरोपों का फिल्मी स्टाइल में जवाब दिया है।
मैं झुकूंगा नहीं- खरगे
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, अगर बीजेपी बीजेपी के लोग मुझे डराकर झुकाना चाहते हैं, तो मैं टूट सकता हूं, लेकिन मैं कभी नहीं झुकूंगा। खड़गे ने कहा कि अगर ठाकुर ने आरोप साबित होते हैं, तो वह अपना इस्तीफा दे देंगे, लेकिन उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि बीजेपी नेताओं की धमकियों से वह नहीं डरते। वह कभी नहीं झुकेंगे। खड़गे ने आगे कहा, मेरा जीवन एक खुली किताब की तरह है, जिसमें केवल संघर्ष है और संघर्ष के बावजूद मैंने हमेशा अपने राजनीतिक जीवन में सर्वोच्च मूल्य बनाए रखे हैं।
अगर ये BJP के लोग मुझे डराकर झुकाना चाहते हैं, तो उन्हें याद दिला दूं कि मैं टूट जाऊंगा लेकिन कभी झुकूंगा नहीं !
I rise in deep anguish. My life has always been an open book, full of struggles and battles, but I have always upheld the highest values in public life. After almost… pic.twitter.com/SfykZTnqAY
— Mallikarjun Kharge (@kharge) April 3, 2025
‘माफी मांगे अनुराग ठाकुर’
इस बयान के बाद खड़गे ने दावा किया कि ठाकुर ने लोकसभा में उनके खिलाफ झूठे आरोप लगाए थे और जब उनके साथियों ने ठाकुर को चुनौती दी तो उन्हें अपना बयान वापस लेना पड़ा, हालांकि तब तक काफी नुकसान हो चुका था। खड़गे ने ठाकुर से माफी की भी मांग की और कहा कि अगर उनके आरोपों के समर्थन में कोई सबूत मिलता है तो वह इस्तीफा देने को तैयार हैं। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे आरोपों से न केवल उनकी व्यक्तिगत छवि को नुकसान पहुंचता है बल्कि राजनीति भी नकारात्मक दिशा में जाती है।
क्या बोले थे अनुराग ठाकुर
विवाद तब शुरू हुआ जब भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने लोकसभा में वक्फ बिल पर चर्चा के दौरान खड़गे पर वक्फ की जमीन हड़पने का आरोप लगाया। अनुराग ठाकुर ने कहा, कर्नाटक में जो घोटाले हुए हैं, उनमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का भी नाम आता है। ठाकुर के इतना कहते ही सदन में हंगामा मचने लगा। अनुराग ठाकुर के इस बयान ने वक्फ बिल पर बहस के बीचे बीजेपी और कांग्रेस में एक नया विवाद खड़ा कर दिया है।
लोकसभा में वक्फ का सबसे कठोर सेक्शन 40 खत्म, Kiren Rijiju ने किया ऐलान