भारतीय वायुसेना का एक प्रशिक्षु विमान अपने नियमित मिशन के दौरान आज हैदराबाद में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वायु सेना के सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रशिक्षु पायलट सुरक्षित बच गया। घटना के कारण का पता कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के जरिये लगाया जाएगा।
Telangana: A trainee aircraft of IAF crashed in Keesara. No causalities or injuries reported pic.twitter.com/QRGpxln5JB
— ANI (@ANI) September 28, 2017
दो सीट वाला यह विमान 11 बजकर 50 मिनट पर हैदराबाद के हकीमपेट वायु सेना स्टेशन से नियमित प्रशिक्षण मिशन के लिए उड़ान भरने वाला एक किरण विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस घटना में प्रशिक्षु पायलट सुरक्षित बच गया।