बेंगलुरु में राकेश ने अपनी पत्नी की हत्या कर शव को सूटकेस में भर दिया और ससुराल वालों को फोन कर घटना की जानकारी दी। पुलिस ने कॉल डिटेल रिकॉर्ड के आधार पर राकेश को पुणे से गिरफ्तार किया। दोनों पिछले एक साल से घर से काम कर रहे थे। पुलिस का मानना है कि हत्या आपसी विवाद के चलते हुई होगी, लेकिन पूरी सच्चाई जांच के बाद ही सामने आएगी।
देश में शादीशुदा लोगों की हत्याओं का सिलसिला बढ़ते जा रहा है। मेरठ के बाद ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जहां पत्नी ने पति का कत्ल किया है। वहीं अब बेंगलुरु से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। बेंगलुरु के हुलीमावु इलाके में रहने वाले राकेश ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। इस सनसनीखेज सूटकेस मर्डर केस में पुणे पुलिस ने आरोपी राकेश को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, पत्नी की हत्या करने के बाद राकेश फरार हो गया और पुणे चला गया।
पुणे से गिरफ्तार आरोपी
पुलिस ने कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) के आधार पर उसकी लोकेशन का पता लगाया और हलीमावु पुलिस ने पुणे पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुणे पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। शव को टुकड़ों में काटकर सूटकेस में भरा अब हलीमावु पुलिस आरोपी को बेंगलुरु लाकर पूछताछ करने की तैयारी कर रही है।
ससुराल वालों को फोन कर दी जानकारी
पत्नी की हत्या करने के बाद भी आरोपी राकेश का मन नहीं भरा तो उसने पत्नी के शव को टुकड़ों में काटकर सूटकेस में भर दिया। इसके बाद उसने खुद ही अपनी पत्नी के माता-पिता को फोन कर घटना की जानकारी दी और अपना गुनाह कबूल कर लिया। हत्या की खबर सुनते ही मृतका के परिवार ने महाराष्ट्र पुलिस को सूचना दी। इसके बाद हलीमावु पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
दोनों घर से ही काम करते थे
जांच में पता चला है कि राकेश और उसकी पत्नी दोनों एक निजी कंपनी में काम करते थे और पिछले एक साल से डोड्डाकम्मनहल्ली इलाके में रह रहे थे। दोनों घर से ही काम कर रहे थे। पुलिस इस हत्या के पीछे की असली वजह जानने की कोशिश कर रही है।
आरोपी को बेंगलुरु लाने के बाद उससे पूछताछ की जाएगी ताकि हत्या का मकसद और इस मामले से जुड़ी अन्य जानकारियां सामने आ सकें। पुलिस का मानना है कि यह हत्या किसी आपसी विवाद के चलते हुई होगी, लेकिन पूरी सच्चाई जांच के बाद ही सामने आएगी।
1 लाख एडवांस दूंगी, उसे गोली मार दो, आशिक के लिए पत्नी ने ऐसे दी पति को मारने की सुपारी