केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई के लिए तीन जजों की पीठ तैयार Hree Judge Bench Ready To Hear Kejriwal's Petition
Girl in a jacket

केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई के लिए तीन जजों की पीठ तैयार

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की याचिका पर तीन जजों की पीठ सुनवाई करेगी। इस मामले में जस्टिस संजीव खन्ना की अध्यक्षता वाली दो-जजों की पीठ ने वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी से कहा कि यदि यह एक रिट याचिका है, तो यह तीन जजों की पीठ के समक्ष होगी। वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी केजरीवाल की गिरफ्तारी पर दलीलें दे रहे हैं दूसरी तरफ कोर्ट में सुनवाई के समय ED के वकील भी मौके पर रहेंगे।

  • केजरीवाल की याचिका पर तीन जजों की पीठ सुनवाई करेगी
  • मनु सिंघवी केजरीवाल की गिरफ्तारी पर दलीलें दे रहे हैं
  • कोर्ट में सुनवाई के समय ED के वकील भी मौके पर रहेंगे

कई मंत्री पुलिस हिरासत में

इससे पहले केजरीवाल की गिरफ़्तारी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में शामिल AAP की मंत्री आतिशी को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। न सिर्फ आतिशी बल्कि सौरभ भारद्वाज, गोपाल राय और कुलदीप कुमार जैसे बड़े नेताओं को पुलिस हिरासत में लिया गया है। इन सभी नेताओं को पुलिस बस में भरकर उत्तरी दिल्ली की तरफ ले जा रही है। मंत्री आतिशी हिरासत में लिए जाने के बाद बहुत भड़की हुई नज़र आ रही थीं उन्होंने कहा कि, ”पहले ये लोग दिल्ली के मुख्यमंत्री को झूठे केस में अरेस्ट करते हैं, फिर शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने वालों को भी गिरफ्तार किया जा रहा है. यह लोकतंत्र की हत्या नहीं तो क्या है?” कल रात CM केजरीवाल को 2 घंटे की पुछताछ के बाद ED ने गिफ्तार किया था।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one − one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।