America में भीषण सड़क हादसा, भारतीय मूल के छह लोगों की मौत Horrific Road Accident In America, Six People Of Indian Origin Died
Girl in a jacket

America में भीषण सड़क हादसा, भारतीय मूल के छह लोगों की मौत

Horrific road accident in America

America  के टेक्सास में भीषण सड़क हादसे में दो बच्चों सहित भारतीय मूल के एक परिवार के कम से कम छह लोगों की मौत हो गई। ‘टेक्सास डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक सेफ्टी’ (DPS) ने बताया कि दुर्घटना मंगलवार शाम को उस वक्त हुई जब जॉनसन काउंटी के पास एक वैन और एक ट्रक आमने-सामने से टकरा गए। अधिकारी ने बताया कि वैन में आंध्र प्रदेश के अमलापुरम शहर के एक ही परिवार के सात लोग सवार थे और उनमें केवल लोकेश पोटाबाथुला नामक व्यक्ति की जान बची। वह गंभीर रूप से घायल है।

  • अमेरिका में भीषण सड़क हादसे में भारतीय मूल के छह लोगों की मौत हो गई
  • ‘टेक्सास डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक सेफ्टी’ (DPS) ने बताया कि दुर्घटना मंगलवार शाम को हुई
  • जॉनसन काउंटी के पास एक वैन और एक ट्रक आमने-सामने से टकरा गए जिससे 6 लोग मारे गए
  • DPS ने बुधवार को वैन चालक की पहचान इरविंग के रुशिल बैरी (28) के रूप में की

मृतकों की हुई पहचान

DPS ने बुधवार को वैन चालक की पहचान इरविंग के रुशिल बैरी (28) के रूप में की। उन्होंने अन्य मृतकों की पहचान लोकेश की पत्नी नवीना पोटाबाथुला (36) उनके बच्चे कार्तिक पोटाबाथुला (10) और निशिधा पोटाबाथुला (9) और माता-पिता नागेश्वरराव पोन्नाडा (64), सीतामहालक्ष्मी पोन्नाडा (60) के रूप में की। भारत के महावाणिज्य दूतावास ने कहा कि बुजुर्ग व्यक्ति भारत से अपनी बेटी नवीना और नाती-नातिन कार्तिक और निशिधा से मिलने आए थे। भारतीय मिशन के मुताबिक, दंपत्ति L1 वीजा पर TCS के लिए काम कर रहा था तथा हादसे में मारे गए लोग मुम्मीदीवरम के विधायक पी. वेंकट सतीश कुमार के रिश्तेदार थे।

घटना से यातायात प्रभावित

डीपीएस जांचकर्ताओं ने बताया कि ट्रक काउंटी रोड 1119 के पास राजमार्ग 67 पर दक्षिण की ओर जा रहा था, जबकि वैन उसी क्षेत्र में उत्तर की ओर जा रही थी। तभी ट्रक उत्तर की ओर जाने वाली लेन में प्रवेश कर गया और मिनीवैन उससे टकरा गई। डीपीएस ने कहा कि दुर्घटना के वक्त बुजुर्ग दंपति और दोनों बच्चों ने सीट बेल्ट नहीं पहनी हुई थी। उन्होंने बताया कि ट्रक में सवार 17 वर्षीय दो लड़कों को भी गंभीर चोटें आई हैं और उन्हें फोर्ट वर्थ के अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है। अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद राजमार्ग 67 कई घंटों तक बंद रहा, लेकिन बाद में इसे यातायात के लिए खोल दिया गया। डीपीएस ने परिजनों का पता लगाने में सहायता के लिए भारतीय वाणिज्य दूतावास, इंडिया एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ टेक्सास, जॉर्जिया राज्य पुलिस और जोन्स क्रीक पुलिस विभाग को धन्यवाद दिया।

देश और दुनिया की तमाम खबरों लिके ए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।