नेपाल सीमा पर हनीप्रीत की तलाश तेज, प्रत्येक गतिविधि पर कड़ी नजर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नेपाल सीमा पर हनीप्रीत की तलाश तेज, प्रत्येक गतिविधि पर कड़ी नजर

NULL

गुरमीत राम रहीम सिंह की गोद ली हुई बेटी हनीप्रीत इंसा की तलाश में सुरक्षा एजेंसियों ने महाराजगंज में भारत-नेपाल सीमा पर सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि केंद्र और राज्य की खुफिया एजेंसियों के अधिकारी यहां पिछले कुछ दिनों से डेरा डाले हुये हैं और सीमा पर होने वाली प्रत्येक गतिविधि पर कड़ी नजर रखे हुये हैं।

सशस्त्र सीमा बल के उप महानिरीक्षक रंजीत सिंह ने आज बताया कि सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की सीमा पर लगी सभी चौकियों को सतर्क रहने का निर्देश देते हुये कहा गया है कि यह सुनिश्चित करें कि हनीप्रीत भारत-नेपाल सीमा के जरिये देश से बाहर ना जाने पाये। उन्होंने बताया, एसएसबी के जवानों से कहा गया है कि सीमा पार जाने वालों की पहचान सुनिश्चित की जाये।

nepal border honeypreet che

source

इसके अलावा सादे कपड़ों में महिला सुरक्षाकर्मियों की भी तैनाती की गयी है तथा सीमा पार जाने वाले हर वाहन की गहन जांच पड़ताल की जा रही है। महाराजगंज के सोनौली सीमा पर हनीप्रीत के पोस्टर भी लगाये गये हैं तथा जनता से इस संबंध में कोई जानकारी होने पर तुरंत सूचित करने का अनुरोध किया गया है।

उन्होंने बताया कि नेपाल सीमा से लगे अन्य जिलों लखीमपुर खीरी, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, श्रावस्ती, और बहराईच में सुरक्षा बलों को हाईअलर्ट पर रखा गया है। इसके अलावा सिनेमा हॉल, होटल, रेलवे स्टेशन और बस स्टेशन जैसी जगहों पर भी गश्त बढ़ा दी गयी है। सिंह ने कहा कि हम कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये हर जरूरी कदम उठा रहे हैं। हरियाणा पुलिस डेरा प्रमुख राम रहीम की गोद ली गयी बेटी हनीप्रीत तथा उसके सहयोगियों के खिलाफ पहले ही लुक आरूट नोटिस जारी कर चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।