आखिर मिल ही गई हनीप्रीत ! आज पंचकूला पुलिस के सामने कर सकती हैं सरेंडर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आखिर मिल ही गई हनीप्रीत ! आज पंचकूला पुलिस के सामने कर सकती हैं सरेंडर

NULL

नई दिल्ली :  गुरमीत राम रहीम की कथित बेटी हनीप्रीत के करीबियों ने दावा किया है कि वह पंचकूला पुलिस के सामने सरेंडर करेगी। बता दें कि वह एक महीने से ज्यादा समय से फरार चल रही है।

बता दें कि कुछ दिनों पहले हनीप्रीत ने दिल्ली हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दी थी। हालांकि, दिल्ली हाईकोर्ट ने हनीप्रीत की याचिका खारिज करते हुए कहा था कि वह उसे पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका देनी चाहिए।

मैं और मेरे पापा निर्दोष, हमारे बीच ‘पवित्र रिश्ता’ 

HonypreetInsha5

उन्होंने कहा है ‘पापा और मेरे बीच के रिश्ते को गलत तरीके से पेश किया गया है. मेरा उनसे पिता-पुत्री की तरह रिश्ता है।’ हनीप्रीत ने यह भी कहा कि वह डिप्रेशन में थीं इसलिए वह सामने आ नहीं आ रही थीं। हनीप्रीत ने कहा कि उसका दंगा फैलाने में कोई हाथ नहीं है। वह पुलिस के साथ कोर्ट में आई थी और कोर्ट की इजाजत से ही राम रहीम के साथ रोहतक तक गई थी।

25 अगस्त से लापता है हनीप्रीत

HonypreetInsha1

हनीप्रीत आखिरी बार 25 अगस्त को रोहतक में दिखी थी। 25 अगस्त को गुरमीत राम रहीम को पंचकूला की विशेष सीबीआई कोर्ट ने दोषी करार दिया था और उसे रोहतक की सुनारिया जेल भेज दिया था। पंचकूला से हनीप्रीत भी उसके साथ हेलिकॉप्टर में रोहतक गई थी। उसके बाद हनीप्रीत को एक गाड़ी में रोहतक से निकलते हुए देखा था। उसके बाद वह कहां थी इसका कोई पता नहीं चल पाया था।

हनीप्रीत के पूर्व पति ने लगाए थे ये आरोप

HoneyPreet BABA New

गुरमीत राम रहीम और उसकी मुंहबोली बेटी के रिश्तों पर हनीप्रीत के पूर्व पति ने कई राज खोले थे। हनीप्रीत के पूर्व पति विश्वास गुप्ता ने चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया की हनीप्रीत राम रहीम की मुंहबोली बेटी नहीं थी। विश्वास गुप्ता ने बताया कि बाबा और मेरा कमरा साथ-साथ था। एक दिन मैं पानी पीने के लिए बाहर आया। मुझे कुछ आवाजें सुनाई दी। मैंने जब बाबा के कमरे की तरफ कुछ सुनने की कोशिश की तो वो दरवाजा खुल गया। मैनें देखा की राम रहीम और हनीप्रीत आपत्तिजनक हालत में थे।

हनीप्रीत के मामा ने की थी सरेंडर करने की अपील

HoneyPreet BABA1

हनीप्रीत के मामा अशोक बब्बर का कहना है कि हनीप्रीत को सरेंडर कर जांच में सहयोग देना चाहिए। उन्होंने कहा कि हनीप्रीत से उनके परिवार की पिछले 18 सालों से कोई मुलाकात नहीं हुई है। बाबा राम रहीम और हनीप्रीत के अवैध रिश्ते मीडिया की उपज ही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen − 7 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।