झारखण्ड में बोले गृहमंत्री शाह- विपक्ष नागरिकता कानून के बारे में झूठ फैला रहा है, छात्रों से इस अधिनियम को पढने की अपील भी की - Punjab Kesari
Girl in a jacket

झारखण्ड में बोले गृहमंत्री शाह- विपक्ष नागरिकता कानून के बारे में झूठ फैला रहा है, छात्रों से इस अधिनियम को पढने की अपील भी की

शाह ने कहा, ‘‘ कांग्रेस, आप और तृणमूल कांग्रेस संशोधित नागरिकता कानून को लेकर वोटबैंक की राजनीति कर

झारखंड : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को आरोप लगाया कि विपक्षी दल विद्यार्थियों के बीच संशोधित नागरिकता कानून के बारे में झूठ फैला रहे हैं। भाजपा अध्यक्ष ने कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और तृणमूल कांग्रेस पर संशोधित नागरिकता कानून के बारे में विद्यार्थियों को गुमराह करने का आरोप लगाया। 
शाह ने कहा, ‘‘ कांग्रेस, आप और तृणमूल कांग्रेस संशोधित नागरिकता कानून को लेकर वोटबैंक की राजनीति कर रहे हैं और विद्यार्थियों को गुमराह कर रहे हैं एवं देश में हिंसा का माहौल पैदा कर रहे हैं।’’ वह झारखंड में गोड्डा जिले के पोरियाहाट निर्वाचन क्षेत्र से अपनी पार्टी के उम्मीदवार के पक्ष में यहां चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे। 
यह कानून पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के गैर मुस्लिम शरणार्थियों को भारतीय नागरिकता देने का मार्ग प्रशस्त करता है जो धार्मिक उत्पीड़न के चलते वहां से भारत में आ गये हैं। 
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, ‘‘ मैं विद्यार्थियों से इस अधिनियम को पढने की अपील करता हूं। उसमें किसी की भी नागरिकता छीनने का कोई प्रावधान नहीं है। यह अधिनियम पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश में अत्याचार का सामना कर रहे धार्मिक अल्पसंख्यकों को नागरिकता देने के लिए है।’’ शाह ने विपक्षी दलों से हिंसा का परित्याग करने का भी आह्वान किया और कहा कि ‘हिंसा से कुछ नहीं होता।’ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।