घाटी में तनाव के बीच तीन दिन के लिए J-K के दौरे पर जाएंगे गृहमंत्री अमित शाह - Punjab Kesari
Girl in a jacket

घाटी में तनाव के बीच तीन दिन के लिए J-K के दौरे पर जाएंगे गृहमंत्री अमित शाह

कश्मीर में गहमागहमी के बीच भाजपा के पूर्व अध्यक्ष व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह संसद सत्र खत्म

कश्मीर में गहमागहमी के बीच भाजपा के पूर्व अध्यक्ष व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह संसद सत्र खत्म होने  के बाद तीन दिन के लिए कश्मीर के दौरे पर जाएंगे। कश्मीर में अपनी पकड़ मजबूत बनाने के लिए भाजपा ज्यादा से ज्यादा विधानसभा सीटें जीतने के लिए रणनीति बना रही है और इसी सिलसिले में अमित शाह पार्टी के कार्यक्रमों में शामिल होंगे। 
साथ ही, वह कश्मीर के अलग-अलग जिलों के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी करेंगे। वही, सदस्यता अभियान को सफल बनाने के लिए शाह कार्यकर्ताओं को ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने के लिए प्रोत्साहित भी करेंगे।
आपको बता दें कि संसद का मानसून सत्र 26 जुलाई को खत्म हो रहा था लेकिन केंद्र सरकार ने कुछ महत्वपूर्ण विधेयकों को इसी सत्र में पास करना था इसीलिए संसदीय मामलों की कैबिनेट समिति ने मानसून सत्र को 7 अगस्त तक बढ़ाने का फैसला किया था। 
केंद्र सरकार द्वारा घाटी में बड़े पैमाने पर सुरक्षाबलों की तैनाती की वजह से महबूबा मुफ्ती के आलावा कश्मीर के कई बड़े नेताओ ने राज्यपाल सत्यपाल मलिक से मुलाकात की और अपनी चिंता जाहिर की।
बता दें कि दो दिन पहले ही जम्मू-कश्मीर सरकार ने अमरनाथ यात्रियों और पर्यटकों को जल्द से जल्द कश्मीर से वापिस जाने की अपील की थी। सरकार ने कश्मीर में बड़े आतंकी हमले के खतरे को भांपते हुए यात्रियों से अपील की कि वह कश्मीर से चले जाये। ऐसे में यात्रियों के लिए बेस कैंप छोड़ने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा। सरकार के इस निर्देश के बाद कश्मीर घाटी में कुछ बड़ा होने की अफवाहें हर तरफ जोरो पर है. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।