केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आतंकियों और आतंक के आकाओं को एक कार्यक्रम में खुली चेतावनी जारी करते हुए कहा कि आतंकियों को चुन-चुन के मौत के घाट उतारेंगे। आतंकवाद को जड़ से ही खत्म कर देंगे। यह लड़ाई आतंकवाद के खात्मे तक चलती रहेगी। बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली में आयोजित बोडोफा उपेंद्रनाथ ब्रह्मा को सम्मानित करने और सड़क का उद्घाटन करने पहुंचे थे। इस दौरान जनता को संबोधित करते हुए आतंकवाद के खिलाफ बड़ा बयान दिया।
#WATCH | दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने #PahalgamTerrorAttack पर कहा, “प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में चाहे उत्तर पूर्व हो, चाहे वामपंथी उग्रवाद का क्षेत्र हो या चाहे कश्मीर पर पड़ी आतंकवाद की छाया हो हर चीज का हमने मजबूती के साथ जवाब दिया है। अगर कोई कायराना हमला करके… pic.twitter.com/KV51UYA1if
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 1, 2025
गृह मंत्री अमित शाह का बयान
गृह मंत्री अमित शाह ने कार्यक्रम में कहा कि आज बोडोफा के सम्मान और सड़क उद्घाटन करने का अवसर प्राप्त हुआ है। बोडोफा की प्रतिमा बोडो समुदाय के साथ ही छोटे समुदाय के लिए भी महत्वपूर्ण है।
PM मोदी और अमित शाह ने पद्म पुरस्कार विजेताओं को दी शुभकामनाएं
अमित शाह का कड़ा संदेश
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनातनी का माहौल बना हुआ है। इस दौरान अमित शाह का बयान पाकिस्तान के लिए दहशत से कम नहीं होगा। अमित शाह ने बताया कि आतंवाद के खिलाफ केंद्र सरकार कश्मीर में जीरो टॉलरेंस की नीति से लड़ रही है। अमित शाह ने कड़ा संदेश देते हुए कहा कि आंतक के खिलाफ यह लड़ाई कम नहीं होगी। आतंकियों को करारा जवाब दिया जाएगा।