मेघालय पुलिस ने इस केस की गंभीरता को देखते हुए 20 अफसरों की एक कोर टीम बनाई और करीब 120 पुलिसकर्मियों को शामिल करते हुए कई राज्यों में कार्रवाई की. 7 जून को एक साथ कई जगहों पर छापेमारी कर तीनों शूटरों को गिरफ्तार कर लिया गया.
Raja Raghuvanshi Murder Case: मेघालय पुलिस ने इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी के हत्या मामले की गुत्थी सुलझा ली है. पुलिस ने इस मामले को ‘ऑपरेशन हनीमून’ के जरिए सुलझाया. इस दौरान कई चौंकाने वाले खुलासे सामने आए हैं. जांच में सामने आया कि राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी ही इस सुनियोजित हत्याकांड की मुख्य साजिशकर्ता थी. उसने अपने प्रेमी राज कुशवाहा और तीन शूटर, आकाश राजपूत, विशाल उर्फ विक्की ठाकुर और आनंद कुर्मी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या करवाई.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मेघालय पुलिस ने इस केस की गंभीरता को देखते हुए 20 अफसरों की एक कोर टीम बनाई और करीब 120 पुलिसकर्मियों को शामिल करते हुए कई राज्यों में कार्रवाई की. 7 जून को एक साथ कई जगहों पर छापेमारी कर तीनों शूटरों को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं, सोनम रघुवंशी ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में जाकर सरेंडर कर दिया. पुलिस ने 42 सीसीटीवी फुटेज समेत कई डिजिटल साक्ष्यों के आधार पर इस हत्या की कड़ी से कड़ी जोड़ी और पूरे मामले का पर्दाफाश किया.
शादी के 10 दिन बाद रची गई साजिश
जांच में सामने आया कि राजा और सोनम की शादी 11 मई को हुई थी. महज 10 दिन बाद, 20 मई को दोनों हनीमून पर गुवाहाटी पहुंचे और वहां से 22 मई को शिलांग रवाना हुए. अगले ही दिन, 23 मई को मेघालय के सोहरा क्षेत्र में राजा की बेरहमी से हत्या कर दी गई.
सोशल मीडिया से उपजा शक
पुलिस को सबसे पहले शक तब हुआ जब यह पता चला कि हनीमून ट्रिप पर होने के बावजूद कपल ने न तो कोई फोटो खींची और न ही सोशल मीडिया पर कोई अपडेट दिया. इसके उलट, राजा की मौत के बाद उसके सोशल मीडिया अकाउंट से दोपहर 2:15 बजे एक पोस्ट किया गया – “सात जन्मों का साथ है”. यह पोस्ट सोनम ने की थी और इसी से उस पर पुलिस का शक और गहरा हो गया.
हत्या से पहले कहे ये शब्द
सोनम ने मध्य प्रदेश से तीनों शूटरों को मेघालय बुलाया था. 21 मई को सभी गुवाहाटी में मिले और वहीं एक होटल के पास की दुकान से ‘डाव’ नामक धारदार हथियार खरीदा गया. 23 मई को सोनम ने राजा को एक सुनसान रास्ते पर ले जाकर तीनों शूटरों को ‘हिट करो यानी मारो इसे’ का इशारा किया. शूटरों ने राजा के सिर पर दो बार वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया. हत्या के समय सोनम घटनास्थल के पास ही मौजूद थी.
सबूत छुपाने की नाकाम कोशिश
आरोपियों ने पुलिस को गुमराह करने की भी कोशिश की. लेकिन हत्या स्थल के पास खून से सनी शर्ट और छह किलोमीटर दूर सोनम का रेनकोट मिलने से मामला उलझने के बजाय साफ होता गया. आनंद कुर्मी को वही कपड़े पहने हुए गिरफ्तार किया गया, जो उसने हत्या के वक्त पहने थे.
हत्या के बाद सोनम की गतिविधियां
हत्या के बाद सोनम गुवाहाटी से ट्रेन से इंदौर लौटी और प्रेमी राज कुशवाहा से मिली. राज ने उसे एक किराए के कमरे में ठहराया और फिर एक ड्राइवर के जरिए उसे उत्तर प्रदेश भिजवा दिया. वह 25 मई से गाजीपुर में छिपी हुई थी और लगातार संपर्क में बनी रही. 3 जून को पुलिस को उसके संलिप्त होने की पुष्टि हुई और इसके बाद 4 जून को सोनम ने सरेंडर कर दिया.
Raja Raghuvanshi Murder: मेघालय पुलिस को मिली तीनों आरोपियों की 7 दिन की ट्रांजिट रिमांड
क्यों की हत्या?
पुलिस के अनुसार, सोनम अपने प्रेमी राज कुशवाहा के साथ रहना चाहती थी, इसलिए उसने पति राजा को रास्ते से हटाने की योजना बनाई. इसीलिए यह खौफनाक साजिश रची गई. अब मेघालय पुलिस सभी आरोपियों को शिलांग लाकर विस्तृत पूछताछ की तैयारी कर रही है.