अपने ही विधायकों ने मंत्री चंद्राकर काे घेरा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अपने ही विधायकों ने मंत्री चंद्राकर काे घेरा

NULL

रायपुर : रायपुर विधानसभा में पहला ऐसा मौका आया जब पंचायत मंत्री अपने ही पार्टी के विधायको से घिर गए। सत्ता पक्ष के विधायक देवजी भाई पटेल ने पुछा कि पंचायत विभाग में उपायुक्त, संयुक्त, आयुक्त पदोन्नति कि कमेटी का गठन नियम प्रक्रिया के तहत हुई थी या नहीं। इस सवाल पर मंत्री अजय चंद्राकर निरूत्तर हो गए। उसके बाद पंचायत मंत्री ने कहा कि कमेटी गलत बनी थी, तत्कालीन एसीएस ने कमेटी का गठन किया था।

उन्होंने कहा कि राजपत्र के हिसाब से कमेटी नहीं बनी थी और वो त्रुटिपूर्ण थी। ये जानकारी आने के बाद पीएससी को नई कमेटी के गठन के लिए पत्र लिखा गया है। कमेटी के गठन के बाद हुई दो बैठकों के निर्णय को अमान्य करते हुए ही पीएससी को नई कमेटी के गठन के लिए लिखा गया।

फिर से देवजीभाई पटेल ने पूछा कि 26 जुलाई 2017 और 26 अगस्त 2017 को दो बैठकें भी हो गईं। ऐसे डिक्टेटर एसीएस के खिलाफ क्या कार्रवाई किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 26 जुलाई 2017 को हुई बैठक में डीपीसी कमेटी के अध्यक्ष ने कहा था कि एसीएस से निर्देशित किया गया था।

देवजीभाई पटेल ने पूछा कि डीपीसी कमेटी के अध्यक्ष जो कि पीएससी के सदस्य भी हैं। उन पर कार्रवाई के लिए क्या राज्यपाल को आग्रह करेंगे इस सारे प्रकरण में मंत्री अजय चंद्राकर ने घोषणा करते हुए कहा कि मुख्य सचिव से मैं कहूंगा कि 15 दिनों के भीतर पीएससी से चर्चा कर पूरे मामले पर संबंधित कार्रवाई की जाए।

वहीं इसी मामले में शिवरतन शर्मा ने कहा कि पंचायत विभाग ने पूरी प्रक्रिया को गलत ढंग से किया। उन्होंने कहा कि पीएससी को भी देखा जाना चाहिए था कि डीपीसी कमेटी का गठन प्रक्रिया के तहत हुई है या नहीं, यानि जितनी गलती पंचायत विभाग की है। उतनी ही गलती पीएससी की भी है उन्होंने कहा कि क्या पीएससी के खिलाफ कोई कड़ी कार्रवाई किए जाने की घोषणा सदन में करेंगे।

वहीं शिवरतन शर्मा ने कहा कि मंत्री जी कह रहे हैं कि मुख्य सचिव से इस मामले के निराकरण की बात कर रहे हैं, लेकिन इस मामले में मुख्य सचिव क्या करेंगे। इस विषय पर आपको शासन स्तर पर कार्रवाई की जानी चाहिए ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो इसके लिए क्या किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि पीएससी शासन के पत्र को लगातार नजरअंदाज कर रहा है क्या सदन की कमेटी से इसकी जांच कराएंगी। इस पूरे मामले पर मंत्री अजय चंद्राकर ने कहा कि 15 दिनों के भीतर यदि इस मामले का निराकरण नहीं होता तो उसके बाद राज्यपाल के पास क्या राष्ट्रपति तक के पास जाने की नौबत आएगी तो हम जाएंगे।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।