कोरोना जांच करने के लिये सरकारी और प्राइवेट अस्पताल तथा पीएसयू की करें मदद : ICMR - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कोरोना जांच करने के लिये सरकारी और प्राइवेट अस्पताल तथा पीएसयू की करें मदद : ICMR

आईसीएमआर (भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद)ने अधिकारियों को एंटीबॉडी पर आधारित कोविड-19 जांच करने के लिये सभी सरकारी और

आईसीएमआर (Indian Council of Medical Research)ने अधिकारियों को एंटीबॉडी पर आधारित कोविड-19 जांच करने के लिये सभी सरकारी और निजी अस्पतालों तथा सार्वजनिक उपक्रमों की मदद करने की सलाह दी है ताकि स्वास्थ्य कर्मियों की चिंताओं को दूर किया जा सके।
परिषद ने कहा कि कोविड-19 की त्वरित एंटीबॉडी जांच केवल निगरानी के लिये की जानी चाहिये, न कि इलाज के लिये। आईसीएमआर ने कहा कि सार्स-कोव-2 के लिए इम्युनोग्लोबुलिन जी (आईजीजी) एंटीबॉडी का पता लगाना, संक्रमण की चपेट में आए आबादी के अनुपात को समझने के लिए किये जाने वाले सीरो-सर्वे करने में उपयोगी साबित हो सकता है। सीरो-सर्वे से ऐसे संक्रमितों के बारे में भी पता चल सकता है, जिनमें लक्षण दिखाई नहीं दे रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।