भारी बा‌रिश से मुंबई हुई पानी-पानी, पूरे सप्ताह होगी मूसलाधार बा‌रिश, ट्रेनों और उड़ानों पर असर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भारी बा‌रिश से मुंबई हुई पानी-पानी, पूरे सप्ताह होगी मूसलाधार बा‌रिश, ट्रेनों और उड़ानों पर असर

NULL

मुंबई: मुंबई में आज माॉनसून ने दस्तक दे दी है। मानसून की पहली बरसात ने ही मुंबई की हालत पतली कर दी है। शहर में चारों तरफ पानी भर गया है। मुंबई में लगातार मुसलाधार बारिश हो रही है और इसे देखते हुए बीएमसी ने एहतियात बरतने के निर्देश भी जारी कर दिये हैं। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है कि पूरे सप्ताह तक मुंबई में मुसलाधार बारिश होगी।

मुंबई की में इतनी तेज मुसलाधार बारिश हो रही है कि करीब 32 फ्लाइट्स को देर कर दिया गया है और मौसम की परिस्थिति को देखते हुए तीन फ्लाइट्स रद्द कर दी गई हैं। यहां तक की लोकल ट्रेनें भी करीब 10 से 15 मिनट की देरी से चल रही हैं। वहीं, बीएमसी ने आफत रूपी बारिश को लेकर अपनी सारी तैयारियां पूरी कर ली है। बता दें कि भारतीय मौसम विभाग ने मुंबई सहित महाराष्ट्र के उत्तरी तटीय क्षेत्र में बुधवार से 12 जून तक तेज बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है, वहीं, दूर-दराज क्षेत्र में भारी बारिश हो सकती है।

लगातार हो रही मुसलाधार बारिश से शहर के कई इलाकों में जगह-जगह जल जमाव की स्थिति उत्पन हो गई है। मौसम विभाग के जानकारों का मानना है कि बारिश से हालात और भी बुरे होंगे और यह 2005 से मुंबई बारिश से भी बुरे होंगे। मौसम विभाग की चेतावनी के मद्देनजर बीएमसी ने अपने सभी सीनियर अधिकारियों की शनिवार और रविवार की छुट्टी कैंसिल कर दी है, साथ ही स्थानीय लोगों की परेशानी को देखते हुए कई एहतियातन कदम उठाए हैं।

 

अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।