चेन्नई में ‌दिल दहला देने वाली घटना : 12 साल की मासूम से 22 द‌रिंदों ने किया कई माह तक गैंगरेप - Punjab Kesari
Girl in a jacket

चेन्नई में ‌दिल दहला देने वाली घटना : 12 साल की मासूम से 22 द‌रिंदों ने किया कई माह तक गैंगरेप

NULL

देश में मासूमों से बलात्कार की घटनाअों का दिन-प्र‌ति‌दिन इजाफा ‌हो रहा है। एेसी ही एक ‌दिल दहला देने वाली घटना चेन्नई के अयानवरम इलाके की है।  जहां एक 12 साल की नाबालिग बच्ची गैंगरेप का ‌शिकार हुई है। मासूम बच्ची के साथ जो हुआ वह आपके रोंगटे खड़े कर देगा। 22 लोग पिछले 7 महीने से मासूम बच्ची के साथ रेप कर रहे थे। हैरानी की बात यह है कि रेप करने वाले हैवानों में अपार्टमेंट में तैनात सिक्योरिटी गार्ड, लिफ्ट ऑपरेटर, प्लंबर और यहां तक कि रोज पानी सप्लाई करने वाले तक शामिल हैं।

अपार्टमेंट में 7 महीने से मासूम के साथ रेप होता रहा और किसी को भनक तक नहीं लगी। जानकारी के मुताबिक, आरोपी नाबालिग बच्ची को नशीला पदार्थ खिलाकर अचेत कर देते, फिर उसके साथ हैवानियत का खेल खेलते। आखिरकार जब बच्ची ने मां और बहन को आपबीती बताई तो मामले का खुलासा हुआ। बच्ची की मां ने महिला पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। जिसके बाद अपार्टमेंट में काम करने वाले 18 लोगों को हिरासत में लिया गया है।

जानकारी के मुताबिक, बच्ची ने बताया कि आरोपी उसे नशीला पदार्थ खिलाकर अचेत कर देते और उसके बाद उसके साथ रेप करते। बच्ची ने बताया कि आरोपी उसे कभी नशीला इंजेक्शन लगा देते तो कभी नशीला कोल्ड ड्रिंक पिला देते। यहां तक मासूम को कुछ नशीला पावडर सुंघाकर भी अचेत कर देते। आरोपी न सिर्फ बच्ची के साथ रेप करते बल्कि इस दौरान उन्होंने मासूम के कई अश्लील वीडियो भी बनाए। आरोपियों ने जान से मारने की धमकी देने के अलावा मासूम को उसका अश्लील वीडियो इंटरनेट पर अपलोड करने का डर भी दिखाया।

सातवीं में पढ़ने वाली पीड़ित बच्ची आखिरकार जब अपने साथ हो रहे अत्याचारों को नहीं झेल पाई तो उसने बीते शनिवार को स्कूल से लौटते वक्त अपनी बहन को पूरी बात बता दी। पीड़ित बच्ची ने पुलिस को बताया कि अपार्टमेंट में तैनात 66 साल के लिफ्ट ऑपरेटर रवि कुमार ने सबसे पहले उसके साथ रेप किया। तीन दिन बाद ही वह अपने दो और साथियों को लेता आया और इस बार तीनों ने मिलकर बच्ची के हैवानियत की और उसका वीडियो भी बना लिया। इसके बाद तो उसके साथ रेप का सिलसिला चल निकला और रेपिस्टों की संख्या बढ़ती ही गई।

पुलिस ने बताया कि अपार्टमेंट में काम करने वाले सिक्योरिटी गार्ड से लेकर अपार्टमेंट में विभिन्न काम के लिए अक्सर आने जाने वाले वाटर सप्लायर और प्लंबिंग का काम करने वाले 18 लोगों को हिरासत में लिया गया है। अन्य आरोपियों की तलाश भी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।