देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहत से मचे हाहाकार के बीच एक राहत देने वाली खबर सामने आई है। कोरोना वायरस के नए मामले रोजाना आंकड़े तोड़ रहे है, ऐसे में देश के 180 जिलों में बीते सात दिनों से कोरोना वायरस का एक भी मामला दर्ज नहीं किया गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन के मुताबिक, पिछले 7 दिनों से देश के 180 जिलों में कोविड-19 का एक भी नया मामला सामने नहीं आया है।
ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स (GoM) की 25वीं बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने देश में मौजूद कोरोना पर चर्चा करते हुए बताया कि देश में लगातार तीन दिन से रोज 4 लाख से ज़्यादा मामले आ रहे हैं और पिछले 24 घंटे में फिर 4,01,078 मामले आए। हालांकि ये संतोषजनक बात है कि पिछले 24 घंटे में 3,18,609 मरीज़ ठीक हुए हैं।
देश में कोरोना के एक बार फिर 4 लाख से अधिक नए केस, पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 4187 लोगों की मौत
अभी हमारे देश में एक दिन की टेस्टिंग कैपेसिटी 25 लाख है और पिछले 24 घंटे में हमने 18,08,344 लोगों का टेस्ट किया। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि पिछले 7 दिनों से देश के 180 जिलों में कोरोना का एक भी नया मामला नहीं देखा गया है। वहीं, 18 जिलों ने पिछले 14 दिनों में कोई भी मामला दर्ज नहीं किया है। इसके अलावा, पिछले 21 दिनों में 54 जिलों में कोई नया मामला नहीं देखा गया है।
देश में एक दिन में कोविड-19 से रिकॉर्ड 4,187 मरीजों की मौत होने के बाद मृतक संख्या 2,38,270 पर पहुंच गई है जबकि 4,01,078 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2,18,92,676 हो गए हैं। देश में लगातार तीन दिन से कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 4 लाख को पार कर रहा है।