जनसंख्या वृद्धि दर कम करने की स्वास्थ्य विभाग की अनूठी पहल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जनसंख्या वृद्धि दर कम करने की स्वास्थ्य विभाग की अनूठी पहल

NULL

श्योपुर: लाख प्रयास के बाद भी बढ़ती जनसंख्या वृद्धि से चिंतित सरकारने इस पर अंकुश लगाने का एक नया तरीका ईजाद किया है। इस नए तरीके से दूल्हा-दुल्हन को यह समझाया जाएगा कि बच्चे एक या दो ही अच्छे होते हैं। इस दौरान नवयुगल दंपत्ति को परिवार नियोजन से जुड़ी किट भी उपहार स्वरूप दी जाएगी। जनसंख्या नियंत्रण को लेकर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने एक अभिनव पहल शुरू की है।

विभाग में कार्यरत आशा एवं एएनएम अब हर शादी समारोह में पहुंचकर दूल्हा-दुल्हन को समझाएंगी कि बच्चे एक या दो ही अच्छे होते हैं।  वे नव दंपत्ति को उपहार के रूप में परिवार नियोजन से जुड़ी सामग्री,ब्रोशर व श्रंगार की वस्तुएं उपहार में देंगी। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण महकमे ने इस साल श्योपुर सहित पूरे प्रदेश में साढे़ पांच लाख नसबंदी करने का लक्ष्य रखा है।

इस लक्ष्य के विद्ध सूबे में अब तक सवा लाख से भी कम परिवारों ने इसे अपनाया है,जिससे विभाग की चिंता बढ़ गई है और इस लक्ष्य तक पहुंचने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। लक्ष्य पूरा करने के उद्देश्य से शासन ने अब नव दंपत्तियों को अभियान से जोड़ने की प्लानिंग बनाई है। शादी समारोह में ही वर-वधु को किट प्रदान किए जाएंगे। इसके साथ ही परिवार नियोजन के लिए जिले में नसबंदी जागरूकता रथ भी घूम-घूमकर लोगों को इस दिशा में जागरूक करेगा। देखना यह है कि शासन की इस अभिनव पहल के भविष्य में क्या नतीजे सामने आते हैं?

उल्लेखनीय है कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग जनसंख्या वृद्धि पर प्रभावी तरीके से अंकुश लगाने की गरज से हर साल कोई न कोई नया प्रयोग करता रहा है, किन्तु इन प्रयोगों के बाद भी विभाग को आशाजनक परिणाम नहीं मिल रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग ने शादी-समारोह में दूल्हा-दुल्हन को बांटने के लिए जो किट तैयार की है,उ समें जूट के बैग में परिवार नियोजन की सामग्री,गर्भ परीक्षण किट, गर्भाधारण के बाद बरती जाने वाली सावधानियां, प्रसव कहां, कैसे करवाएं आदि की जानकारी के ब्रोशर रहेंगे। विवाह पंजीकरण फार्म भी रहेगा। इसे भरकर स्थानीय निकाय में जमा करना होगा।

फिर निकाय प्रमाण पत्र जारी करेगा।इसके अलावाकिट में सुहागकी सामग्री के रूप में टॉवेलका सेट,कंघी, बिंदी, नेलकटर, दो सेट रूमाल भी रहेंगे। स्वास्थ्य विभाग की ओर से नव युगल जोडोंको जो किट प्रदान की जाएगी,उसमें परिवार नियोजन सामग्री,श्रंगार संबंधी सामग्री के अलावाविभाग के अधिकारियों के मोबाइल नंबरभी उपलब्ध रहेंगे।

ताकि जरूरत पडनेपर दंपत्ति परिवार नियोजन के संबंधमें कुछ पूछ सकें। पुरुष नसबंदी पर मिलते हैं 3 हजार जनसंख्या नियंत्रण पर अंकुश लगाने के लिए सरकार न केवल महिला-पुरूषों की मुफ्त में नसबंदी करती है,बल्कि प्रोत्साहन स्वरूप राशि भी प्रदान करती है। पुरूष द्वारा नसबंदी कराने पर 3 हजार रूपए,महिला नसबंदी कराने पर 2 हजार तथा प्रेरकों को क्रमश: 400, 300 रुपए मिलते हैं।अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 + twenty =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।