एचडी रेवन्ना को SIT ने किया गिरफ्तार, अश्लील वीडियो नहीं इस मामले में हुआ एक्शन, अग्रिम जमानत याचिका हुई खारिज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

एचडी रेवन्ना को SIT ने किया गिरफ्तार, अश्लील वीडियो नहीं इस मामले में हुआ एक्शन, अग्रिम जमानत याचिका हुई खारिज

HD Revanna Arrested: कर्नाटक में अश्लील वीडियो मामले में फंसे पूर्व प्रधानमंत्री देवेगौड़ा के बेटे जेडीएस नेता एचडी रेवन्ना को कर्नाटक पुलिस की एसआईटी ने हिरासत में लिया है। एचडी रेवन्ना की यह गिरफ्तारी अपहरण के एक मामले में हुई है। अपहरण मामले को लेकर एचडी रेवन्ना ने कोर्ट में अग्रिम जामानत याचिका दायर की थी, जिसे नामंजूर कर दिया गया।

दरसल अधिकारियों ने रेवन्ना को पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के बेंगलुरु के पद्मनाभनगर स्थित आवास से हिरासत में लिया और उन्हें सीधे एसआईटी कार्यालय ले जाया गया। इससे पहले उन्होंने ने एमपी-एमएलए कोर्ट से अग्रिम जमानत की अर्जी दाखिल की थी। इस जमानत की अर्जी को ख़ारिज कर दिया गया, जिसके बाद एसआईटी अधिकारियों ने रेवन्ना की गिरफ्तारी की।

इससे पहले 2 मई को राजू एचडी नामक एक शख्स ने केआर नगर पुलिस स्टेशन में अपहरण का केस दर्ज कराया था। अपनी शिकायत में उसने कहा था कि उसकी मां छह साल से एचडी रेवन्ना घर और फार्महाउस में काम कर रही थी। लेकिन तीन साल पहले वो लोग काम छोड़कर अपने गांव में मजदूरी करने लगे। कुछ दिन पहले उसका एक परिचित सतीश आया उसकी मां को लेकर चला गया। कुछ दिन वापस भी ले आया. इसके बादद 29 अप्रैल की रात करीब 9 बजे सतीश फिर उसके घर आया। उसकी मां को यह कहते हुए जबरदस्ती ले गया कि रेवन्ना ने उसे लाने को कहा है। क्योंकि पुलिस उनको खोज रही है। 1 मई को उसका एक दोस्त उसके पास आया और बताया कि उसकी मां का एक वीडियो वायरल हो रहा है। उसमें उसकी मां का यौन उत्पीड़न किया जा रहा है। इसके बाद उसने सतीश को कॉल करके मां को भेजने के लिए कहा, लेकिन वो नहीं आई।

मामले में केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने रेवन्ना के खास सतीश बन्ना को गिरफ्तार किया था। अब एसआईटी द्वारा दो बार नोटिस दिए जाने के बाद भी हाजिर नहीं होने पर रेवन्ना को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में गिरफ्तारी से बचने के लिए एचडी रेवन्ना ने अग्रिम जमानत की याचिका कोर्ट में दाखिल की थी। इसे आज शाम को कोर्ट ने खारिज कर दिया। जन प्रतिनिधि अदालत के न्यायाधीश संतोष गजानन भट्ट की पीठ ने याचिका को खारिज करते हुए अगली सुनवाई के लिए 6 मई की तारीख दी है।

बता दें कि एचडी रेवन्ना और उनके बेटे प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ उनकी मेड (घरेलू सहायिका) की शिकायत पर यौन शोषण के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई थी। जिसके बाद एसआईटी ने जांच के सिलसिले में दोनों आरोपियों को नोटिस भेजा और पूछताछ के लिए बुलाया गया था। लेकिन एचडी रेवन्ना ने एसआईटी के सामने पेश हुए बिना ही बेंगलुरु की सत्र अदालत में अग्रिम जमानत की अर्जी दाखिल की थी। इससे पहले एसआईटी ने एचडी और प्रज्वल के खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी किया था। इसके साथ ही सीबीआई से अनुरोध किया है कि प्रज्वल के खिलाफ इंटरपोल से ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी कराया जाए। इस सेक्स स्कैंडल के खुलासे के बाद 27 अप्रैल को प्रज्वल विदेश भाग गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 + 13 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।