अग्रिम जमानत पर HC में फैसला सुरक्षित , हनीप्रीत बोली - ड्रग्स माफिया से है मुझे जान का खतरा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अग्रिम जमानत पर HC में फैसला सुरक्षित , हनीप्रीत बोली – ड्रग्स माफिया से है मुझे जान का खतरा

NULL

दुष्कर्म के दोषी गुरमीत राम रहीम की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत की तलाश के लिए हरियाणा पुलिस ने देश और दुनिया में भटक रही है लेकिन अभी तक उसके हाथ खाली हैं।  हनीप्रीत ने ट्रांजिट अग्रिम जमानत के लिए दिल्ली हाईकोर्ट की शरण ली है। वही उसकी जमानत याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट ने सुनवाई के बाद फैसला सुर‌क्ष‌ित रख ल‌िया है।

आपको बता दे कि हनीप्रीत ने दिल्ली हाईकोर्ट में लगाई अग्रिम जमानत याचिका में कहा है कि पंजाब और हरियाणा के ड्रग्स माफिया उसके पीछे लगे हुए हैं और उसकी जान को खतरा है। हनीप्रीत ने सोमवार को दिल्ली हाईकोर्ट का रुख किया था।

वही दिल्ली हाईकोर्ट में हनीप्रीत के वकील की ओर से अग्रिम जमानत की याचिका लगाई गई थी। याचिका में हनीप्रीत ने कहा है कि वह साफ सुथरी छवि की अकेली जीवनयापन करने वाली महिला हूं। मैं कानून का पालन करती हूं और डेरा सच्चा सच्चा के प्रमुख के मामले की जांच में सहयोग करना चाहती हूं।

वही पुलिस ने आरोप लगाया है कि हनीप्रीत ने याचिका में दिल्ली का अपना जो पता दिया था वो गलत है। इस पर कोर्ट ने सवाल किया है कि क्या यह मामला दिल्ली हाईकोर्ट के अधिकार क्षेत्र में आता है। क्या हमें इस मामले को सुनने का अधिकार है।

बता दे कि इससे पहले दिल्ली के ग्रेटर कैलाश से मिले सीसीटीवी फुटेज में हनीप्रीत को देखे जाने का दावा किया गया है। इसमें काले रंग के कपड़े और स्कार्फ पहने हनीप्रीत एक वकील के घर जाते हुए दिखी है। इसके बाद उसकी तलाश में दिल्ली में छापेमारी हुई है। पुलिस ने ग्रेटर कैलाश और सीआर पार्क में छापेमारी की है।

आपको बता दे कि डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम अभी रोहतक जेल में 20 साल की सजा काट रहा है। गुरमीत राम रहीम को CBI कोर्ट ने दो साध्वियों के साथ रेप करने का दोषी करार दिया था। इसके बाद 28 अगस्त को उसे 20 साल की सजा सुनाई थी। गुरमीत राम रहीम को सजा सुनाए जाने के बाद से  25 अगस्त से हनीप्रीत फरार चल रही है। पुलिस उसे तलाशने के लिए जगह-जगह छापे मार रही है। इसके बाद कुछ रिपोर्ट्स आई थीं कि हनीप्रीत नेपाल में छुपी हुई है। नेपाल में भी तलाश की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seventeen − 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।