प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किया गया ‘मैं भी चौकीदार’ अभियान के तरह बीजेपी के कई बड़े नेता-कार्यकर्ताओं ने अपने ट्विटर पर अपने नाम के आगे चौकीदार शब्द जोड़ दिया है। पीएम मोदी के इस अभियान को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बयान दिया था। जिसके जवाब में हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा है कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं को अपने नाम के आगे ‘पप्पू’ जोड़ लेना चाहिए, जिस पर BJP को कोई आपत्ति नहीं है।
विज ने इसको लेकर ट्वीट भी किया जो राजनैतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है। अनिल विज ने ट्वीट में लिखा, ”हमने अपने नाम के आगे चौकीदार लिखा तुम्हें तकलीफ हो रही है। तुम भी अपने नाम के आगे पप्पू लिख लो हम बिल्कुल भी एतराज नहीं करेंगे। ” विज ने प्रियंका गांधी द्वारा अमीरों के चौकीदार के बयान पर भी प्रतिक्रिया दी।
विज ने कहा कि सारी जिंदगी अमीरी में काटने वाली प्रियंका गांधी को अमीर गरीब का फर्क क्या पता, चौकीदार की जरूरत सबको होती है। किसान भी अपने खेत में चौकीदार रखता है, पक्षियों से अपने अनाज को बचाने के लिए उन्हें भी चौकीदार चाहिए। विज ने कहा प्रियंका अभी अभी महलों से निकल कर आई हैं उन्हें इस देश की कोई जानकारी नहीं।
स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का केजरीवाल पर तंज
बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी राफेल मुद्दे को लेकर पिछले काफी वक्त से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमलावर हैं। राहुल गांधी आरोप लगा रहे हैं कि राफेल डील के जरिए प्रधानमंत्री ने अनिल अंबानी को फायदा पहुंचाया। इसी आरोप के आधार पर राहुल गांधी का कहना है कि प्रधानमंत्री खुद को चौकीदार बताते हैं लेकिन चौकीदार खुद चोरी कर रहे हैं। राहुल गांधी ने अपने आरोपों में यह भी कहा कि प्रधानमंत्री ने युवाओं, किसानों, महिलाओं और बेरोजगारों की जेब से 30 हजार करोड़ निकाल कर अनिल अंबानी की जेब में डाल दिए।