राज्यसभा के उपसभापति पद के चुनाव में दिलचस्प मुकाबला हो सकता है। चुनाव में जदयू के सदस्य हरिवंश राजग के प्रत्याशी हो सकते हैं। सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी। राज्यसभा के उपसभापति पद के लिए चुनाव गुरुवार 9 अगस्त को होगा। सभापति एम वेंकैया नायडू ने सोमवार को राज्यसभा में शून्यकाल में इसकी घोषणा की।
नायडू ने कहा कि उप सभापति पद के लिए बुधवार 8 अगस्त को 12 बजे तक नामांकन पत्र दाखिल किया जा सकेगा। सभापति ने कहा कि नौ अगस्त को सुबह 11 बजे जरूरी दस्तावेज सदन के पटल पर रखे जाने के बाद उपसभापति पद के लिए चुनाव कराया जाएगा। उच्च सदन में विपक्ष के पास संख्याबल होने के कारण सरकार को कई बार मुश्किलों का सामना करना पड़ा है।
भाजपा को उम्मीद है कि उसे अन्नाद्रमुक, बीजद, टीआरएस और वाईएसआर कांग्रेस जैसे क्षेत्रीय दलों का समर्थन मिल सकता है जिससे वह विपक्षी दलों की रणनीति से बेहतर ढंग से निबटने में सक्षम हो जाएगी। उच्च सदन के नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद के संसद भवन में स्थित कक्ष में कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, सपा, बसपा, द्रमुक, राजद और वाम दलों आदि के नेताओं की भी कल बैठक हुई।
9 अगस्त को होगा राज्यसभा के उपसभापति का चुनाव
इस बैठक में उपसभापति चुनाव के लिए रणनीति पर विचार किया गया। बैठक बेनतीजा रही और आज फिर से इन नेताओं की बैठक होगी। उल्लेखनीय है कि हाल ही में सेवानिवृत्त हुये उपसभापति पी जे कुरियन का कार्यकाल पिछले महीने यानी जुलाई में समाप्त हो गया था। पूर्व में नायडू ने कहा था कि उप सभापति का चयन आम सहमति से किया जाना चाहिए। लेकिन सूत्रों के अनुसार, अब लगता है कि चुनाव में विपक्ष अपना प्रत्याशी खड़ा कर सकता है।
कांग्रेस सदस्य कुरियन केरल से राज्यसभा के लिए चुने गए थे। इस बीच तृणमूल कांग्रेस के सुखेन्दु शेखर रॉय ने पूर्व परंपराओं के हवाले से कहा कि उप सभापति के पद पर अब तक सर्वानुमति से चुनाव होते रहे हैं। हालांकि हरिवंश को प्रत्याशी बनाये जाने की अटकलें तेज होने के बाद इस पद के लिये चुनाव की अनिवार्यता के सवाल पर रॉय ने कहा कि सत्तापक्ष की ओर से अभी तक उनके दल के साथ कोई संपर्क नहीं किया गया है।
उन्होंने कहा कि पहले भी यह पद सर्वानुमति से विपक्ष और सत्तापक्ष के पास रहा है। अगर इस बार सर्वानुमति नहीं बन पाती है तो फिर विपक्ष भी चुनाव के लिये तैयार है। भाजपा नीत राजग ने उपसभापति चुनाव के लिए हालांकि किसी प्रत्याशी के नाम की औपचारिक घोषणा नहीं की है। किंतु सूत्रों ने बताया कि बिहार से जदयू सदस्य हरिवंश राजग के उम्मीदवार हो सकते हैं।
बता दें कि 244 सदस्यीय उच्च सदन में उपसभापति चुनाव को जीतने के लिए 123 मतों की आवश्यकता पड़ेगी। यदि अन्नाद्रमुक (13), बीजद (नौ), टीआरएस (छह) और वाईएसआर कांग्रेस (दो) का समर्थन राजग को मिल जाता है तो उसके पास 126 मत हो जाएंगे। उच्च सदन में भाजपा के 73 और कांग्रेस के 50 सदस्य हैं। भाजपा के सहयोगी जदयू, शिवसेना और अकाली दल के क्रमश: छह और तीन- तीन सदस्य हैं।