गुजरात में चुनाव से पहले चर्चाओं का केंद्र बने पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने कांग्रेस से आरक्षण को लेकर सीधा सवाल पूछा है। हार्दिक पटेल ने कहा है कि कांग्रेस पहले ये साफ करे कि पाटीदार समाज को संवैधानिक आरक्षण कैसे देगी?
हार्दिक ने कहा है कि ‘कांग्रेस पार्टी 3 नवंबर तक यह स्पष्ट करें कि वह पाटीदारों को संवैधानिक आरक्षण कैसे देगी’। हार्दिक ने आगे कहा है, ”अगर कांग्रेस अपना स्टैंड क्लीयर नहीं करती तो राहुल गांधी के साथ भी सूरत में वही होगा जो अमित शाह के साथ हुआ था।”
3/11/2017तक कोंग्रेस पाटीदार को संवैधानिक आरक्षण कैसे देंगी,उस मुद्दे पर अपना स्टेण्ड क्लीयर कर दे नहीं तो अमित शाह जैसा मामला सूरत में होगा
— Hardik Patel (@HardikPatel_) October 28, 2017
आपको बता दें कि 23 अक्टूबर को राहुल गांधी के गुजरात के ओबीसी नेता अल्पेश ठाकुर की रैली में भाग लेने के दौरान हार्दिक पटेल से गुपचुप मुलाकात की खबरें आई थी। इसके बाद 24 अक्टूबर को पटेल आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल ने गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को समर्थन देने के लिए सरकारी नौकरी और शैक्षणिक संस्थानों में पाटीदारों के लिए आरक्षण के आश्वासन सहित विभिन्न मांगों की शर्त रखी थी।
कांग्रेस पार्टी में सूत्रों ने बताया था कि पटेल ने पाटीदार बहुल निर्वाचन क्षेत्रों में उनके उम्मीदवारों के लिए अधिकतम टिकटों की मांग की है। आपको बता दें कि राहुल गांधी एक से तीन नवंबर तक सूरत के दौरे पर हैं।