BJP को हराने के लिए 'हार्दिक' का कांग्रेस को समर्थन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

BJP को हराने के लिए ‘हार्दिक’ का कांग्रेस को समर्थन

NULL

गुजरात चुनाव में विभिन्न समुदायों से समर्थन मिलने की उम्मीद जताते हुए प्रदेश कांग्रेस ने पाटीदार आरक्षण आंदोलन चलाने वाले हार्दिक पटेल, ठाकुर समुदाय के नेता अल्पेश ठाकुर और दलित नेता जिग्नेश मेवानी को पार्टी से साथ हाथ मिलाने को आमंत्रित किया। इसके बाद शनिवार शाम अल्पेश ठाकुर राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और भरत सिंह सोलंकी के साथ राहुल गांधी से मिलने उनके दिल्ली स्थित आवास पहुंचे।

पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने कहा है कि वे कांग्रेस को समर्थन देने के लिए तैयार हैं। हार्दिक ने मुद्दों के आधार पर समर्थन की बात कही है और भरोसा जताया है कि कांग्रेस उनकी बात मानेगी।

हार्दिक ने कहा कि बीजेपी को हराने के लिए वे कांग्रेस को समर्थन देने को तैयार हुए हैं, लेकिन साथ ही ये भी बताया कि वे समर्थन तभी देंगे, जब कांग्रेस उनकी शर्तें मानेगी। वहीं दलित नेता जिग्नेश मेवानी ने कहा है कि संविधान विरोधी बीजेपी को हर हाल में हटाना है।

गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष भरत सिंह सोलंकी ने सार्वजनिक तौर पर बीजेपी विरोधी नेताओं को ये न्योता भेजा है। सोलंकी ने जनता दल यूनाइटेड के नेता छोटू भाई वसावा को भी साथ आने का निमंत्रण भेजा है। वसावा वही नेता हैं, जिन्होंने पार्टी लाइन के खिलाफ जाकर राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार अहमद पटेल को वोट देने का दावा किया था। वो पटेल के काफी करीबी माने जाते हैं।

इनके अलावा ओबीसी एससी-एसटी एकता मंच के नेता अल्पेश ठाकोर और दलितों के खिलाफ होने वाले उत्पीड़न की आवाज उठाने वाले जिग्नेश मेवानी को भी कांग्रेस की तरफ से साथ आने का निमंत्रण दिया गया है।

इस ऐलान के साथ ही सोलंकी ने ये भी कहा कि चुनाव के लिए सभी विकल्प खुले हैं। उन्होंने बताया कि जो नेता कांग्रेस के सिंबल पर चुनाव लड़ना चाहते हैं, उनका भी स्वागत है। साथ ही अगर वो स्वतंत्र रूप से चुनाव में जाना चाहते हैं, तो कांग्रेस उन्हें समर्थन देने के लिए तैयार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।