केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री और दलित नेता रामदास अठावले ने आज कहा कि पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति (पास) नेता को पाटीदार समाज को आरक्षण दिलाने के लिए केन्द्र की नरेन्द्र मोदी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार का समर्थन करना चाहिए। श्री अठावले ने आज यहां पत्रकारों से कहा कि वह पाटीदार समुदाय को आरक्षण दिये जाने के समर्थक हैं।
उन्होंने कहा कि जब हार्दिक ने इसके लिए आंदोलन खड़ किया तो वह उन्होंने शुरूआत में ही इस बात का समर्थन किया कि पाटीदार समुदाय को आरक्षण का लाभ मिलना चाहिए।
केंद्रीय मंत्री तथा रिपब्लिकन पार्टी के संस्थापक श्री अठावले ने कहा कि अगर हार्दिक पाटीदार समुदाय को आरक्षण दिलाना चाहते हैं तो उन्हें राजग सरकार का समर्थन करना चाहिए।
ज्ञातव्य है कि हार्दिक श्री मोदी और राजग सरकार के कट्टर विरोधी माने जाते हैं। उन्होंने गुजरात के गत दिसंबर माह में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का खुलेआम समर्थन किया था।
अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक करें।