हार्दिक-राहुल की कमरा नंबर 224 में 55 मिनट की लंबी गुपचुप - Punjab Kesari
Girl in a jacket

हार्दिक-राहुल की कमरा नंबर 224 में 55 मिनट की लंबी गुपचुप

NULL

गुजरात में चुनावी गहमागहमी के बीच पाटीदार नेता हार्दिक पटेल और राहुल गांधी की अहमदाबाद के होटल ताज में कथित गुप्त मुलाकात का एक सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद सत्तारूढ भाजपा ने आज कई सवाल उठाये जबकि हार्दिक ने फिर दावा किया कि उनकी कांग्रेस उपाध्यक्ष से ऐसी कोई मुलाकात नहीं हुई है।

1 376

भाजपा के वरिष्ठ नेता तथा उपमुख्यमंत्री नीतिन पटेल, जो स्वयं पाटीदार समुदाय के नेता हैं, ने कहा कि हार्दिक के बार-बार के इंकार के बावजूद सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखता है कि वह ताज होटल के कमरा नंबर 224 में एक घंटे तक इंतजार के बाद राहुल गांधी से मिले हैं और उनके साथ उनकी करीब 55 मिनट की लंबी गुपचुप मुलाकात हुई है। इससे पहले एक फुटेज में वह चोरी छिपे पिछले दरवाजे से होटल में घुसते और निकलते देखे गये हैं। उन्हें बताना चाहिए कि उनकी राहुल गांधी के साथ क्या सौदेबाजी हुई है।

hardik rahul meeting

पाटीदार आरक्षण आंदोलन के समाधान के लिए बातचीत में सरकार के अगुवा रहे श्री पटेल ने कहा कि हार्दिक ने पूर्व में सरकार की ओर से की गयी करोड़ों की सहायता योजनाओं, मुख्यमंत्री युवा स्वावलंबन योजना और हाल में गैर आरक्षित जातियों के निगम और आयोग को लॉलीपॉप कहा था पर उन्हें बताना चाहिए कि कांग्रेस ने उन्हें ऐसा क्या दे दिया है कि वह उसकी गोद में जाकर बैठ गये हैं। हार्दिक ने बाद में पत्रकारों से कहा कि वह राहुल गांधी से नहीं मिले हैं। वह कांग्रेस के गुजरात प्रभारी अशोक गेहलोत से मिले थे।

1 377उन्होंने कहा कि पटेलों की नाराजगी, जीएसटी और अन्य कारणों से हार के डर से बौखलायी भाजपा उन्हें बदनाम करना चाहती है। सीसीटीवी फुटेज भी स्पष्ट नहीं हैं। भाजपा ने जैसे पूर्व में चुनाव के समय अपने ही नेता संजय जोशी की सीडी (कथित सेक्स सीडी)की थी और पहले महिला की जासूसी करायी गयी थी वैसे ही अब यह सब उन्हें बदनाम करने के लिए किया जा रहा है। वह निजता के हनन के लिए ताज होटल तथा उस इलाके के प्रभारी पुलिस अधिकारी के खिलाफ कानूनी मामला दर्ज करायेंगे।

rahul hardik

हार्दिक ने कहा कि वह भाजपा के तानाशाही शासन को समाप्त करने के लिए कांग्रेस का समर्थन कर रहे हैं, वह इसमें शामिल नहीं होंगे। कांग्रेस जल्द ही एक सभा कर पाटीदार समाज को आरक्षण दिलाने तथा अन्य मुद्दों पर घोषणा करेगी। उन्होंने यह भी कहा कि राहुल गांधी से वह उनके आगामी गुजरात दौरे पर मुलाकात करेंगे।

1 378

इस बीच हार्दिक के करीबी सहयोगी तथा उनके संगठन पास के संयोजक दिनेश बांभणिया ने दावा किया कि सीसीटीवी फुटेज में जिस आदमी को राहुल गांधी बताया जा रहा है वह श्री गांधी नहीं बल्कि उनके पीए संतोष हैं। ज्ञातव्य है कि श्री गांधी 23 अक्टूबर को एक दिन के गुजरात दौरे पर आये थे और इस दौरान उन्होंने होटल ताज में कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक की थी। वह फिर एक से तीन नवंबर तक गुजरात में चुनाव प्रचार के लिए आयेंगे।

1 380

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seventeen − fifteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।