Harda Explosion: मध्यप्रदेश के हरदा में हुए भीषण विस्फोट के बाद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने न केवल राजधानी भोपाल और इंदौर से हरदा तक फायर ब्रिगेड भेजे जाने के निर्देश दिए हैं, बल्कि भोपाल एम्स की बर्न यूनिट को भी घायलों के लिए आवश्यक प्रबंध करने को कहा है।
- हरदा में भीषण विस्फोट
- CM ने दिए फायर ब्रिगेड भेजने के निर्देश
- CM ने घालयों की इलाज को बताया पहली प्राथमिकता
बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि हरदा हादसे के घायलों को तत्काल उपचार उपलब्ध कराना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। हरदा के आसपास के क्षेत्र से एंबुलेंस हरदा पहुंचाई जा रही हैं, साथ ही हेलीकॉप्टरों की व्यवस्था के लिए सेना से संपर्क किया गया है।
बैठक में बताया कि हरदा में… https://t.co/VpUwY2hwX8
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) February 6, 2024
मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर की गई पोस्ट के अनुसार, हरदा में पटाखा फैक्ट्री में हुई दुर्घटना पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने तत्काल संज्ञान लिया है। उन्होंने कैबिनेट मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह, एसीएस श्री अजीत केसरी, डीजी होमगार्ड को तत्काल हेलीकॉप्टर से हरदा जाने के निर्देश दिए हैं। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों तथा आस-पास के शहरों से फायर ब्रिगेड की दमकलों तथा एंबुलेंस को भेजा जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने घायलों के बेहतर उपचार के लिए भोपाल, इंदौर में मेडिकल कालेज और एम्स भोपाल में बर्न यूनिट को आवश्यक तैयारी करने के निर्देश दिए हैं।
घायलों का बेहतर उपचार हमारी प्राथमिकता- CM यादव
हरदा में पटाखा फैक्ट्री में आग लगने का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ।
मंत्री श्री @udaypratapmp जी और वरिष्ठ अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच रहे हैं।
भोपाल तथा इंदौर में मेडिकल कॉलेज और एम्स भोपाल में बर्न यूनिट को आवश्यक तैयारी करने को कहा है। साथ ही इंदौर व भोपाल से फायर ब्रिगेड…
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) February 6, 2024
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि घायलों का बेहतर से बेहतर उपचार हमारी पहली प्राथमिकता है। डॉ यादव ने एक्स पर पोस्ट किया, हरदा में पटाखा फैक्ट्री में आग लगने का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ। मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह और वरिष्ठ अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच रहे हैं। भोपाल तथा इंदौर में मेडिकल कॉलेज और एम्स भोपाल में बर्न यूनिट को आवश्यक तैयारी करने को कहा है। साथ ही इंदौर व भोपाल से फायर ब्रिगेड की दमकलों को भी भेजा जा रहा है।
कांग्रेस नेता की आई प्रतिक्रिया
आज हरदा की पटाखा फैक्ट्री में आग का भयावह मंजर मन को व्यथित करने वाला है ।
इस भीषण घटना में सभी दिवंगतों को विनम्र श्रद्धांजलि एवं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं ।— Arun Subhash Yadav (@MPArunYadav) February 6, 2024
इसके अलावा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अरुण यादव ने पटाखा फैक्ट्री में आग लगने पर मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है। श्री यादव ने एक्स के माध्यम से लिखा है कि आज हरदा की पटाखा फैक्ट्री में आग का भयावह मंजर मन को व्यथित करने वाला है। इस भीषण घटना में सभी दिवंगतों को विनम, श्रद्धांजलि एवं घायलों के शीघ, स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं। मध्यप्रदेश के हरदा जिला मुख्यालय पर आज एक पटाखा फैक्ट्री में अचानक सिलसिलेवार विस्फोट के कारण पूरा शहर दहल गया और इस वजह से अब तक छह लोगों की मृत्यु की पुष्टि हुयी है। कम से कम 50 लोगों के घायल होने की सूचना है।
दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंची
हरदा में पटाखा फैक्ट्री में हुई घटना दु:खद है।
सूचना मिलते ही हमने तुरंत घटना का संज्ञान लिया और जिला प्रशासन की टीम को एक्टिव किया। 50 से ज्यादा एंबुलेंस तत्काल घटना स्थल के लिए रवाना कर दी गई हैं। घायलों का तुरंत नजदीक के हॉस्पिटल में इलाज किया जा सके, इसके लिए इंदौर, भोपाल,… pic.twitter.com/tg8ioJJrpl
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) February 6, 2024
पटाखा कारखाने में भीषण विस्फोट के बाद राहत और बचाव कार्य में मदद के लिए इंदौर के जिला प्रशासन ने 26 एंबुलेंस और दमकल की 10 गाड़ियों को मौके के लिए रवाना किया। जिलाधिकारी आशीष सिंह ने बताया, हमने 26 एंबुलेंस और दमकल की 10 गाड़ियां हरदा के लिए रवाना की हैं। उन्होंने बताया कि पटाखा कारखाने में हुए विस्फोट में घायल लोगों को भर्ती करने के लिए इंदौर के अलग-अलग अस्पतालों में करीब 70 बिस्तर आरक्षित किए गए हैं और चिकित्सा अमला इनके इलाज के लिए तैयार है। इंदौर से हरदा करीब 150 किलोमीटर दूर है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।