जब तक आतंकियों से बदला नहीं तब तक नहीं होने देंगे हज यात्रा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जब तक आतंकियों से बदला नहीं तब तक नहीं होने देंगे हज यात्रा

NULL

सोमवार को हुए बाबा अमरनाथ यात्रा से आ रहे लोगों की बस पर हुआ आतंकी हमला। इस हमले से कई श्रद्धालुओं की मौत हुर्ई वहीं दूसरी तरफ इस हमले को बस के ड्राइवर और कंडक्टेर की सूझ-बूझ ने कई लोगों की जानें बचा ली थीं। यह हमला आंतकवादियों का कायराना हमला कहा जा रहा है जो कि उन्होंने श्रद्धालुओं पर किया है। हिन्दू सेना के नेताओं ने कहा है कि यह केंद्र सरकार, कश्मीर की सरकार और सुरक्षा एजेंसियों की लापरवाही की वजह से हुआ है। अगर उन्होंने सख्ती बरदती होती तो आज यह नहीं देखने को मिलता।

1555516159 42 7

हिन्दू सेना ने यह भी कहा कि अगर अमरनाथ यात्रियों पर हुए इस हमले का जबाव नहीं दिया भारत ने तो लखनऊ में जो हज यात्रा होनी है वही नहीं होने दी जाएगी।

1555516159 48 7

हिन्दू सेना के प्रदेश अध्यक्ष अम्बुज निगम ने कहा है कि आतंकवादियों ने जो अमरनाथ के यात्रियों पर जो हमला किया है और इस हमले में जिन लोगों की जान गई है इससे हमारे देश केलोग बहुत आहात हुए हैं। उन्होंने कहा कि यह हमला भारत और सारे हिन्दुओं की पवित्र आस्था पर बहुत ही बड़ा हमला है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार निंदा करके अपने आपको इस मसले से दूर नहीं कर सकती है।

1555516160 54 5

भारत की सेना पर कायराना तरीके से हमला किया जाता है फिर बंगाल में इस्लामिक कट्टïरपंथियों ने हिन्दुओं पर हमला किया उनकी दुकाने और घर जला दिए। जिसकी वजह से उन्हें वहां से पलायन करना पड़ा। अब तो उन्होंने हिन्दुओं की इतनी बड़ी आस्था पर हमला कर दिया है। अमरनाथ के बेकुनाह यात्रियों की हत्या कर दी जाती है।

1555516160 55 6

हिन्दू सेना केंद्र की भाजपा सरकार से ये मांग करती है पाकिस्तान एवं भारत देश के अंदर पनप रहे पाक परस्त लोगो को सबख सीखा उन पर तत्काल कार्यवाही करे , आखिर केंद्र सरकार और राज्य सरकारे कब तक निंदा व्यक्त करती रहेगी , अमरनाथ यात्रियों पर हुए कायराना हमले से देश का हिन्दू समाज आहात है ,देश का बहुसंख्यक हिन्दू समाज अपनी धार्मिक यात्राओ को लेकर इस्लामिक कट्टरपंथियो द्वारा खतरे में रहता है ।

1555516160 56 4

इस पर हिन्दू सेना प्रदेश अध्यक्ष अम्बुज निगम , जिला अध्यक्ष हिमान्शु अवस्थी , महानगर अध्यक्ष / प्रदेश उपाध्यक्ष बबलू रावत , राष्ट्रीय प्रवक्ता तुहिन चतुर्वेदी , प्रदेश सचिव डब्लू सिंह , प्रदेश महासचिव अमित गुप्ता , जिला प्रभारी रजनीश अवस्थी , प्रदेश प्रवक्ता देवी प्रसाद पाण्डेय , प्रदेश् महामंत्री / कानपूर मंडल अध्यक्ष मनीष अवस्थी , प्रदेश सचिव अनुराग सिंह , मीडिया प्रभारी दिनेश राजपूत , अनूप शुक्ल आदि अन्य समस्त हिन्दू सेना कार्यकर्ताओ ने आक्रोश व्यक्त किया है ।

1555516160 57 2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fifteen + 12 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।