ज्ञानेश कुमार होंगे देश के अगले मुख्य चुनाव आयुक्त, सरकार ने जारी की अधिसूचना - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ज्ञानेश कुमार होंगे देश के अगले मुख्य चुनाव आयुक्त, सरकार ने जारी की अधिसूचना

ज्ञानेश कुमार भारत के अगले मुख्य चुनाव आयुक्त होंगे।

ज्ञानेश कुमार भारत के अगले मुख्य चुनाव आयुक्त होंगे। पीएम मोदी की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने 17 फरवरी को नए सीईसी के नाम को फाइनल करने के लिए एक बैठक की। इस समिति में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी शामिल थे। इस बैठक के बाद केरल कैडर के पूर्व IAS अफसर ज्ञानेश कुमार को नया मुख्य चुनाव आयुक्त चुना गया है। बता दें, वर्तमान मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) राजीव कुमार 18 फरवरी को रिटायर हो रहे हैं। इससे पहले सोमवार रात कानून मंत्रालय ने नोटिस जारी करते हुए नए चुनाव आयुक्त के नाम की घोषणा की।

कौन हैं ज्ञानेश कुमार?

ज्ञानेश कुमार 1988-बैच के IAS अधिकारी हैं। वे 31 जनवरी 2024 को रिटायर हुए थे। ज्ञानेश कुमार केरल कैडर के अधिकारी हैं। उन्होंने संसदीय कार्य मंत्रालय में सचिव के रूप में काम किया है। इसके अलावा वे केंद्रीय सहकारिता मंत्रालय में भी वे सचिव रहे हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, ज्ञानेश कुमार ने गृह मंत्रालय में रहते हुए राम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट के बनने में अहम भूमिका निभाई थी। जब आर्टिकल 370 हटाया गया था, तब वे गृह मंत्रालय में जम्मू कश्मीर डेस्क के इंचार्ज थे।

GYANESH 1

कांग्रेस ने जल्दबाजी को लेकर उठाए सवाल

अधिसूचना जारी होने से पहले सोमवार को पीएमओ में चयन समिति की बैठक हुई थी। इसमें पीएम मोदी, अमित शाह और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी शामिल हुए थे। कांग्रेस ने मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति के लिए बैठक बुलाने में मोदी सरकार द्वारा दिखाई गई जल्दबाजी पर सवाल उठाए हैं। कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी और अजय माकन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर CEC की नियुक्ति को लेकर हुई बैठक को भी टालने की अपील की थी। उन्होंने कहा था कि जब तक इस मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला नहीं आता, बैठक नहीं होनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।