‘दिव्यांगमित्र’ नाम से जाना जाएगा ग्वालियर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘दिव्यांगमित्र’ नाम से जाना जाएगा ग्वालियर

NULL

ग्वालियर : ग्वालियर जिला जल्द ही देश भर में “दिव्यांगमित्र” जिले के नाम से जाना जायेगा। इसके लिये जिला प्रशासन ने विशेष कार्ययोजना बनाई है। मौजूदा माह के दौरान जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में विशेष शिविर आयोजित कर उन दिव्यांगों को चिन्हित किया जाएगा, जिन्हें कृत्रिम अंग व सहायता उपकरणों की जरूरत है। ये शिविर 22दिसम्बर 2017 तक विभिन्न स्थानों पर आयोजित होंगे। इन शिविरों के बाद फरवरी माह के दौरान जिले में विशाल कृत्रिम अंग वितरण शिविर आयोजित किया जायेगा।

भारत सरकार की गाइडलाइन के तहत इस शिविर के माध्यम से दिव्यांगों को लाभान्वित किया जायेगा। नगर निगम आयुक्त विनोद शर्मा ने निगम मुख्यालय पर नगर निगम के सभी पार्षदों के साथ बैठकर शहरी क्षेत्र में शत प्रतिशत दिव्यांगों को इन शिविरों के माध्यम से लाभान्वित करने का पार्षदों से आग्रह किया। विनोद शर्मा ने कहा कि हमारे लिये अच्छा अवसर है कि शिविरों के माध्यम से दिव्यांगों का परीक्षण करने के साथ ही उन्हें उपकरण भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

सभी पार्षद अपने-अपने क्षेत्र में विशेष प्रयास कर सभी दिव्यांगों को शिविर में आने हेतु प्रेरित करें। इन शिविरों के माध्यम से जहाँ दिव्यांगों को उपकरण वितरित होंगे, वहीं विभिन्न शासकीय योजनाओं का लाभ भी दिलाया जायेगा। जिला प्रशासन द्वारा हरियाणा राज्य की रेडक्रॉस सोसाइटी, कृत्रिम अंग निर्माण के क्षेत्र में देश की विख्यात संस्था “एलिम्को”, ग्वालियर जिला रेडक्रॉस सोसाइटी, नगर निगम तथा सामाजिक न्याय सहित अन्य संबंधित विभागों के सहयोग से ग्वालियर जिले को दिव्यांग मित्र जिला बनाने के लिये बनाई गई योजना पर अमल हो रहा है। इन्हीं की संयुक्त भागीदारी से दिव्यांगजन परीक्षण शिविर लगेंगे।

शिविरों में एलिम्को के अमले द्वारा उन दिव्यांगों की माप ली जायेगी,जिन्हें कृत्रिम अंग व उपकरण मुहैया कराए जाने हैं। नगर निगम आयुक्त विनोद शर्मा ने बताया कि दिव्यांगों के परीक्षण हेतु ग्वालियर शहर में 20 दिसम्बर को फूलबाग मैदान व बिरला नगर प्रसूतिगृह और 21 दिसम्बर को सिविल अस्पताल मुरार, छत्री मैदान जनकगंज और खेल परिसर कम्पू में शिविर का आयोजन किया जायेगा। इन शिविरों में आने वाले दिव्यांगों के लिये सभी व्यवस्थायें की जा रही हैं। इसके साथ ही नगर निगम के अधिकारी भी शिविर में उपस्थित रहकर दिव्यांगों के परीक्षण में सहयोग प्रदान करेंगे।

24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।