Gujarat: गुजरात के पोरबंदर समेत कई शहर में भारी बारिश का प्रकोप जारी है। मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। पिछले कई घंटों से हो रही बारिश से सौराष्ट्र के पोरबंदर और जूनागढ़ जिलों में हालात बिगड़ गए है। मौसम के हालात को देखते हुए एनडीआरएफ की टीमों को तैनात किया गया है। मौसम विभाग ने सौराष्ट्र के छह और दक्षिण गुजरात के तीन जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।
#WATCH पोरबंदर, गुजरात: भारी बारिश के कारण शहर के कई इलाकों में भीषण जलभराव की स्थिति देखने को मिली। pic.twitter.com/AmNuzqtcys
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 19, 2024
पोरबंदर आने-जाने वाली ट्रेनें रद्द
पश्चिम रेलवे के भावनगर मंडल के पोरबंदर-कानालुस सेक्शन में भारी बारिश के कारण पोरबंदर आने-जाने वाली ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। लगभग 250 यात्रियों को स्थानीय प्रशासन के सहयोग से बसों के जरिए भानवड से पोरबंदर शिफ्ट किया गया है। भारी बारिश के कारण यातायात भी प्रभावित हुआ है। लोगों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
पश्चिम रेलवे के भावनगर मंडल के पोरबंदर-कानालुस सेक्शन में भारी बारिश के कारण पोरबंदर से चलने /जाने वाली ट्रेनें प्रभावित हुई है।
लगभग 250 यात्रियों को स्थानीय प्रशासन के सहयोग से बसों के जरिए भानवड से पोरबंदर शिफ्ट किया गया है।
साथ ही, स्टेशन पर फंसे हुए यात्रियों के लिए WR… pic.twitter.com/xzHOeyBKzL
— Western Railway (@WesternRly) July 19, 2024
भारी बारिश से लोगों का जीवन अस्त व्यस्त
अधिकारियों ने बताया कि अगले चार दिनों में पोरबंदर में और बारिश होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि भारी बारिश के कारण इन जिलों के कई इलाकों में जलभराव हो गया, जिससे कुछ सड़कें, पुल और अंडरपास बंद होने से यातायात बाधित हुआ और लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा।
पोरबंदर में बारिश से बिगड़े हालात
राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, सौराष्ट्र क्षेत्र के पोरबंदर तालुका में शाम छह बजे तक पिछले 36 घंटे की अवधि में सबसे ज्यादा 565 मिमी बारिश हुई। इसके बाद देवभूमि द्वारका के कल्याणपुर तालुका में 412 मिमी, जूनागढ़ के केशोद तालुका में 401 मिमी, वंथली में 353 मिमी और पोरबंदर के राणावाव में 330 मिमी बारिश हुई।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।