आजाद भारत की तस्वीर को स्थापित करने में गुजरात का रहा बड़ा योगदान : JP नड्डा Gujarat Has Played A Big Role In Establishing The Image Of Independent India: JP Nadda
Girl in a jacket

आजाद भारत की तस्वीर को स्थापित करने में गुजरात का रहा बड़ा योगदान : JP नड्डा

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री JP नड्डा ने शनिवार को गुजरात के राजकोट में केंद्र सरकार के ‘हर घर तिरंगा’ अभियान की शुरुआत की। जेपी नड्डा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, “आज तिरंगा यात्रा की शुरुआत करने का सौभाग्य राजकोट से मिला है। हर घर तिरंगा यात्रा का क्रम 15 अगस्त तक चलेगा। मैं युवा साथियों से अपील करना चाहता हूं ये आजादी आसानी से नहीं मिली है। हजारों नौजवानों ने जीवन का बलिदान दिया है और लाखों परिवारों ने देश की आजादी के लिए योगदान दिया है।”

  • जेपी नड्डा ने गुजरात में केंद्र के ‘हर घर तिरंगा’ अभियान की शुरुआत की
  • तिरंगा यात्रा की शुरुआत करने का सौभाग्य राजकोट से मिला है-जेपी नड्डा
  • हर घर तिरंगा यात्रा का क्रम 15 अगस्त तक चलेगा

आजाद भारत की तस्वीर स्थापित करने में गुजरात का बड़ा योगदान- JP नड्डा



उन्होंने कहा, “आज हम तिरंगा यात्रा में निकले हैं। हर जगह हमें तिरंगा ही तिरंगा दिख रहा है। आज हमें आजादी की लड़ाई के साथ-साथ वो कालखंड भी याद आता है, जब हम उस कालखंड की बात करते हैं, तो हमें ये याद रखना चाहिए कि आज के आजाद भारत की तस्वीर को स्थापित करने में गुजरात का बहुत बड़ा योगदान रहा है।” जेपी नड्डा ने महात्मा गांधी और सरदार पटेल को भी याद किया।

आजादी के समय यह देश 562 रियासतों में बंटा था- JP नड्डा



उन्होंने कहा, “ये देश कभी भी महात्मा गांधी के योगदान को भुला नहीं सकता। ये हमारा सौभाग्य है कि महात्मा गांधी का संबंध भी गुजरात की इस पवित्र भूमि से ही था। आज के दिन हम सरदार वल्लभ भाई पटेल को नहीं भूल सकते। आजादी के समय यह देश 562 रियासतों में बंटा हुआ था। उन्हें जोड़ना कोई आसान काम नहीं था, लेकिन इसी गुजरात की मिट्टी से पैदा हुए भारत के लौहपुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल ने आजादी के 2 साल के अंदर 562 रियासतों को एक साथ जोड़कर ‘मेरा भारत महान’ बनाया।” उन्होंने कहा, “ये हमारा सौभाग्य है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबंध भी इस पवित्र माटी से जुड़ता है। उन्होंने इस देश को अमृतकाल से लेकर विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए संकल्प लिया है।”

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 − 6 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।