चुनाव आयोग आज दोपहर 1 बजे गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है। मीडिया में चल रही खबरों की मानें तो गुजरात का विधानसभा चुनाव दो चरणों में हो सकते है। इस चुनाव में इस बार सीधी टक्कर भाजपा और कांग्रेस के बीच होगी। तारीखों का एलान होते ही गुजरात का चुनावी घमासान और भी तेज हो जाएगा। मालूम हो कि निर्वाचन आयोग हिमाचल प्रदेश में चुनावों की घोषणा पहले ही कर चुका है। 18 दिसंबर को हिमाचल चुनाव की मतगणना होगी। हो सकता है कि दोनों राज्यों की मतगणना साथ ही हो।
ये है गुजरात का गणित
गुजरात में कुल सीटों की संख्या 182 है, 2012 के विधानसभा चुनाव के परिणाम पर नजर डालें तो बीजेपी को 115, कांग्रेस को 61 और अन्य को 6 सीटें मिली थीं. 2012 के वोट फीसद की बात करें तो बीजेपी को 48%, कांग्रेस को 39% और अन्य को 13 फीसदी वोट मिले थे।
तारीखों के ऐलान में देरी पर विपक्ष का वार
गुजरात विधानसभा चुनाव दो चरणों में हो सकते हैं। विपक्ष लगातार चुनाव आयोग और केंद्र सरकार पर चुनाव की तारीखों के ऐलान में देरी को लेकर निशाना साध रहा था। चुनाव आयोग ने 12 अक्टूबर को हिमाचल चुनाव का ऐलान किया था। हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव 9 नवंबर को होंगे लेकिन गुजरात चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा नहीं की थी। आलोचनाओं के बीच आयोग ने सोमवार को कहा कि गुजरात में चुनाव 18 दिसंबर से पहले होंगे।