गुजरात चुनाव : राहुल गाँधी ने बीजेपी पर बोला हमला , कहा - मोदी जी ने किया एकतरफा विकास - Punjab Kesari
Girl in a jacket

गुजरात चुनाव : राहुल गाँधी ने बीजेपी पर बोला हमला , कहा – मोदी जी ने किया एकतरफा विकास

NULL

गुजरात विधानसभा चुनाव में राजनीतिक सरगर्मी शबाब पर है। जिसको लेकर गुजरात में मंगलवार को PM मोदी और कांग्रेस के नामित अध्यक्ष राहुल गांधी ताबड़तोड़ रैली करने वाले हैं। दूसरे चरण के मतदान के लिए बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टियां अब तक ज़ोर-शोर से चुनाव प्रचार करती रही है। आपको बता दे की मंगलवार शाम गुजरात में प्रचार का शोर थम जाएगा। दूसरे चरण के तहत विधानसभा की 182 में से 92 सीटों पर 14 दिसंबर को मतदान होना है।

rahul gandhi

जहां एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद में सी-प्लेन की सवारी कर मां अम्बा के दर्शन कर रहे हैं तो दूसरी तरफ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी जगन्नाथ मंदिर में माथा टेकने पहुंचे हैं। राहुल ने यहां पूजा-अर्चना की और तिलक लगाया। वही , गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में प्रचार के आखिरी दिन कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अहमदाबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला।

rahul gandhi

राहुल ने कहा कि पिछले 22 सालों में नरेंद्र मोदी ने यहां केवल एकतरफा विकास किया। केवल कुछ उद्योगपतियों के लिए ही भाजपा की सरकार ने काम किया। उन्होंने कहा कि PM मोदी रैलियों में या तो कांग्रेस की बात कर रहे हैं, या सिर्फ अपनी, वो गुजरात के लोगों की बात नहीं करते। राहुल ने कहा कि भाजपा गुजरात चुनाव में अपनी पोजिशन बरकरार नहीं रख पाई है।

उनहोंने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विकास एकतरफा है। अंतिम 22 वर्षों में मोदी जी और रुपाणी जी ने एकतरफा विकास किया है जो केवल 5-10 लोगों के लिए है।उन्‍होंने आगे कहा, पहले दौर में जीत के लिए हम आशवस्‍त हैं। हार देखकर भाजपा घबरा गई है। मोदी ने भ्रष्टाचार शब्द का इस्‍तेमाल खत्‍म कर दिया है।

rahul gandhi

उन्‍होंने आगे कहा, हार देखकर भाजपा घबरा गई है। PM मोदी ने भ्रष्टाचार शब्द का इस्‍तेमाल खत्‍म कर दिया है। मैंने हर मंदिर में गुजरात का सुनहरा भविष्य मांगा है। क्या मंदिर जाना अपराध है। कांग्रेस अध्‍यक्ष बनने व गुजरात चुनाव के लिए कैंपेनिंग के दौरान मीडिया के साथ उनकी पहली वार्ता होगी।

rahul modi

वहीं कांग्रेस अध्‍यक्ष ने आज पीएम मोदी पर अपना 14वां सवाल दागा जिसमें उन्‍होंने गुजरात के दलितों से लेकर ऊना के मुद्दे को उठाते हुए जवाबदेही लेने की बात कही है। गुजरात चुनाव के मद्देनजर राहुल गांधी हर दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी सरकार से ट्विटर पर सवाल पूछ रहे हैं। उन्‍होंने ट्वीट कर पूछा है, ‘ न जमीन, न रोजगार, न स्वास्थ्य, न शिक्षा गुजरात के दलितों को मिली है बस असुरक्षा ऊना की दर्दनाक घटना पर मोदीजी हैं मौन इस घटना की जवाबदेही लेगा फिर कौन? कानून तो बहुत बने दलितों के नाम कौन देगा मगर इन्हे सही अंजाम?’

बता दे कि गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान संपन्‍न हो गया है और दूसरे चरण के लिए 14 दिसंबर को मतदान होगा। साथ ही मतों की गिनती 18 दिसंबर को की जाएगी।

लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।