नवाचार ‘ग्रीन कमांडो' को मिला राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नवाचार ‘ग्रीन कमांडो’ को मिला राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार

NULL

बड़वानी : देश के सबसे पिछड़े विकासखण्ड होने के कारण भारत सरकार की वन बंधु योजना में सम्मिलित मध्य प्रदेश का एक मात्र विकासखण्ड पाटी में कलेक्टर तेजस्वी एस नायक द्वारा चलाये गये ग्रीन कमाण्डो अभियान को राष्ट्रीय स्तर पर सराहा एवं पुरस्कृत किया गया है।

प्राप्त आधिकारिक जानकारी के अनुसार दिल्ली में आयोजित इलेट हेल्थ केयर एण्ड वेलनेस समिट में बड़वानी जिले के सबसे दुर्गम क्षेत्र रोसर में चलाये गये‘‘ग्रीन कमांडो‘’ अभियान को ग्रामीण क्षेत्र में हेल्थ केयर हेतु किए गए नवाचार को सर्वोत्तम घोषित कर पुरस्कृत किया गया है।

दिल्ली में आज इलीट टेक्नोमीडिया के एडिटर इन चीफ एवं सीईओ डाक्टर रवि गुप्ता ने ग्रीन कमांडो अभियान को सफलतापूर्वक संचालित करने के लिए जिला प्रशासन को सम्मानित करते हुए प्रशंसा पत्र दिया है। इस दौरान जिला प्रशासन की तरफ से सहायक कलेक्टर श्रीमती जयतिसिंह ने प्रोजेक्टर के माध्यम से ग्रीन कमाण्डो अभियान के दौरान किये गये कार्यो का प्रेजेंटेशन दिया, जिसे उपस्थितो द्वारा सराहा गया।

ग्रामीण क्षेत्र में सर्वोत्तम स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने हेतु किए गए इस नवाचार हेतु कलेक्टर श्री नायक की तरफ से यह पुरस्कार सहायक कलेक्टर श्रीमती जयति सिंह, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डाक्टर बी एस सत्या तथा इस अभियान में सलग्न 130 ए एन एम की तरफ से सुश्री गरिमा चौहान एवं सुश्री चांदनी धनगर ने प्राप्त किया।

इस अभियान के तहत जिले की 130 एएनएम को विकासखण्ड पाटी के सबसे दुर्गम क्षेत्र के 8 उप स्वास्थ्य केन्द्रो के ग्राम लिम्बी, बमनाली, वेरवाड़, चैरवी, बोरखेड़, सेमलेट, गुढ़, रोसर के 33 ग्रामो के 130 फल्यों में घर-घर भेजने की कार्ययोजना बनाई गई थी। इन एएनएम को अभियान के एक दिन पूर्व इन्ही ग्रामों के आस-पास बने कन्या छात्रावास-आश्रमो में रूकने-खाने-पीने की समुचित व्यवस्था नि:शुल्क की गई थी।

  इस अभियान के तहत प्रात: 8 बजे से एएनएम, क्षेत्र की आशा-आंगनवाड़ कार्यक्रता तथा वन रक्षक टीम के रूप में इन पहाड़यो पर अलग-अलग स्थानो पर बने घरो तक पहुंचने का कार्य प्रारंभ कर देते थे और प्रयास करते थे कि शाम 5 बजे तक वे अधिक से अधिक घरों तक पहुंचकर शत-प्रतिशत बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का वैक्सीनेशन के साथ-साथ समुचित स्वास्थ्य परीक्षण कर ले।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।