शराब-ब्रांडेड कपड़े खरीदने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, भारत और ब्रिटेन ने की ये अहम डील - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शराब-ब्रांडेड कपड़े खरीदने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, भारत और ब्रिटेन ने की ये अहम डील

भारत-ब्रिटेन डील से शराब-ब्रांडेड कपड़ों की खरीद होगी आसान

भारत और ब्रिटेन के बीच हुए फ्री ट्रेड एग्रीमेंट से भारतीय उपभोक्ताओं को सस्ते ब्रांडेड कपड़े और व्हिस्की का लाभ मिलेगा। इस समझौते के तहत आयात शुल्क घटने से ब्रिटिश व्हिस्की और लग्जरी कपड़ों की कीमतें कम होंगी। कॉमर्स मिनिस्ट्री ने बताया कि समझौते पर जल्द ही हस्ताक्षर होंगे, जिससे व्यापार को 2030 तक 120 अरब डॉलर तक पहुंचाने का लक्ष्य है।

India-UK deal: भारत में शराब शौकीनों और ब्रांडेड कपड़े खरीदने वालों के लिए बड़ी खबर सामने आई है. जिसे जानकर इनके चेहरे की चमक और बढ़ जाएगी. दरअसल, भारत और ब्रिटेन के बीच हाल ही में एक फ्री ट्रेड एग्रीमेंट हुआ है. इस एग्रीमेंट के बाद ब्रिटिश व्हिस्की, लग्जरी ब्रांड्स के कपड़े और एसेसरीज़, दवाएं और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स समेत कई सामान सस्ते होने का रास्ता खुल गया है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वहीं दूसरी और इस एग्रीमेंट के होने के बाद लोगों के मन में सबसे बड़ा सवाल यह है कि कम कीमत पर ये सामान कब से मिलना स्टार्ट होगा. कॉमर्स मिनिस्ट्री एक अधिकारी ने इस फ्री ट्रेड एग्रीमेंट को लेकर बड़ी जानकारी साझा की है. उन्होंने कहा कि भारत और ब्रिटेन के बीच 6 मई को संपन्न मुक्त व्यापार समझौते (FTA) पर जल्द ही साइन होने की उम्मीद है.

सस्ते हुए ब्रांडेड कपड़े

भारत और ब्रिटेन के बीच हुए इस डील के तहत अब लेदर आइटम, जूते और कपड़ों जैसे श्रम-गहन उत्पादों के निर्यात पर कर नहीं लगेगा और ब्रिटेन से व्हिस्की और कारों का आयात सस्ता हो जाएगा. इस पहल का उद्देश्य 2030 तक दोनों देशों के बीच व्यापार को 120 अरब डॉलर तक पहुंचाना है.

3 साल बाद हुई डील

सबसे बड़ी और खास बात यह है कि दोनों देशों के बीच ये डील पूरे तीन साल बाद बातचीत के दौरान हुई है. दोनों देशों के बीच हुए इस एग्रीमेंट के तहत ब्रिटेन के बाजार में 99 प्रतिशत भारतीय वस्तुओं पर शुल्क को शून्य कर दिया गया है, जबकि भारतीय श्रमिकों को ब्रिटेन की पॉइंट-आधारित आव्रजन प्रणाली में बदलाव किए बिना काम के लिए ब्रिटेन की यात्रा करने की पर्मिशन लेने का रास्ता साफ कर दिया गया है.

पाक विदेश मंत्री के झूठे दावे का पर्दाफाश, AI फोटो से फैलाई गलत जानकारी

टैरिफ (शुल्क) घटाया जाएगा

इस फ्री ट्रेड एग्रीमेंट के तहत दोनों देशों के बीच कई वस्तुओं और सेवाओं पर टैरिफ (शुल्क) घटाया जाएगा या पूर्ण रूप से खत्म किया जाएगा. एक अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार, समझौते पर जल्द ही साइन होने की उम्मीद है. फिलहाल दोनों देशों के बीच हुई ये डील कानूनी प्रक्रिया से गुजर रही है. जिसके लगभग तीन महीने में पूरा होने की संभावना है. इस डील के लिए दोनों देशों के बीच बातचीत जनवरी 202 में शुरू हुई थी. भारत और ब्रिटेन के बीच द्विपक्षीय व्यापार 2023-24 में बढ़कर 21.34 अरब डॉलर हो गया, जबकि 2022-23 में यह 20.36 अरब डॉलर था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।