वन उत्पादाें को समर्थन मूल्य पर खरीदेगी सरकार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

वन उत्पादाें को समर्थन मूल्य पर खरीदेगी सरकार

NULL

भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि वन उत्पादों का बाजार में कम मूल्य होने पर सरकार समर्थन मूल्य पर इन उत्पादों को खरीदेगी। तेन्दूपत्ता संग्राहकों की मजदूरी 1250 से बढ़ाकर दो हजार रूपये प्रति मानक बोरा कर दी गई है। उन्होंने बताया कि समर्थन मूल्य पर महुआ फूल एवं गुल्ली की संग्रहण दर बढ़ाकर 30 रूपये प्रति किलो कर दी है तथा अचार गुठली की 100 रू प्रति किलो मूल्य पर खरीदी की व्यवस्था की गई है।

मुख्यमंत्री चौहान ने यह बात सीधी जिले में कुसमी में तेन्दूपत्ता संग्राहक सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही। इस दौरान उन्होंने तेन्दूपत्ता संग्राहकों को ऑनलाईन ढाई करोड़ का बोनस वितरण किया। इसके अलावा मुख्यमंत्री चौहान ने श्रमिक सम्मेलन में विधानसभा क्षेत्र धौहनी में 30.70 करोड़ रूपये की लागत के 38 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।

साथ ही 166 स्व-सहायता समूहों के 1992 परिवारों, 118 स्व-सहायता समूहों के ग्राम संगठनों को एक करोड़ 14.70 लाख की राशि का वितरण किया। इसके अलावा उन्होंने उज्ज्वला योजना में एक हजार महिलाओं को गैस कनेक्शन, 1291 व्यक्तियों को भू-अधिकार पत्र एवं राजस्व पट्टे, हितग्राही मूलक योजनाओं के 20474 हितग्राहियों को 47.35 करोड़ रूपये से अधिक के हितलाभ प्रदान किये।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सिंगरौली जिले में 4 लाख से अधिक श्रमिकों का पंजीयन हुआ है। इन्हें शिक्षा, उपचार और प्रसूति सहायता सहित अन्य योजनाओं में सहायता दी जायेंगी। कच्चे मकान और झोपड़ी में रहने वाले श्रमिकों को अगले 4 साल में पक्के मकान बनवाकर दिये जायेंगे।

इस योजना में सिंगरौली को हर वर्ष 17 हजार से अधिक आवास मिलेंगे। जिले के 56 हजार परिवारों को सौभाज्ञ योजना में अक्टूबर माह तक नि:शुल्क बिजली कनेक्शन दिया जायेगा। गरीब व्यक्ति को अब सिर्फ 200 रूपये प्रतिमाह फ्लेट रेट पर बिजली का बिल देना होगा। उन्होंने 14 करोड़ 30 लाख की लागत के निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया।

साथ ही, 165 करोड़ की लागत के निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया। उन्होंने समारोह के प्रारंभ में कन्या-पूजन किया और उपस्थितों से भेंट कर उनके आवेदन लिये। सम्मेलन में उद्योग मंत्री राजेन्द्र शुक्ल, रामलल्लू वैश्य, श्री कुंवर सिंह टेकाम, विंध्य विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष सुभाष सिंह और महापौर प्रेमवती खैरवार भी मौजूद थे।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।