भारत में जल्द ही शुरू होगी सरकारी टैक्सी सर्विसेज, गृह मंत्री अमित शाह ने दी जानकारी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भारत में जल्द ही शुरू होगी सरकारी टैक्सी सर्विसेज, गृह मंत्री अमित शाह ने दी जानकारी

अमित शाह ने की घोषणा, ओला-उबर जैसी सरकारी टैक्सी सर्विसेज जल्द शुरू होंगी

गृह मंत्री अमित शाह ने लोक सभा में घोषणा की कि भारत जल्द ही सरकारी टैक्सी सर्विसेज शुरू करेगा, जो ओला-उबर जैसी सेवाओं का सरकारी संस्करण होगा। उन्होंने कहा कि इस पहल का उद्देश्य सहकारी आंदोलन को मजबूत करना और वाहन चालकों को सीधा लाभ पहुंचाना है। इसके साथ ही, सरकार ई-कोआपरेट इंश्योरेंस कंपनी भी शुरू करेगी जो देशभर में कोआपरेटिव व्यवस्था को इंश्योरेंस प्रदान करेगी।

भारत के गृह मंत्री अमित शाह ने लोक सभा में कहा कि भारत जल्द ही ओला-उबर जैसी अपनी सरकारी टैक्सी सर्विसेज को शुरू करेगा। उन्होंने इस बात पर भी जोर डाला कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सहकार में समृद्धि तक का सफर केवल नारों में ही मौजूद नहीं है, बल्कि सहकारिता मंत्रालय इससे हकीकत में बदलने के लिए पिछले साढ़े तीन साल से प्रयास कर रहा है। गृह मंत्री अमित शाह ने बताया कि उनका सबसे बड़ा लक्ष्य अभी के लिए सहकारी आंदोलन को मजबूत करना है।

‘हमें नफरत पर लेक्चर न दें, यह ब्लैक कॉमेडी है’, CM Yogi को Stalin का तीखा जवाबnew project 2025 03 27t093609 411

गृह मंत्री अमित शाह का बयान

अमित शाह ने लोक सभा में सहकारिकता यूनिवर्सिटी की स्थापना से सम्बंधित बिल पर चर्चा के दौरान, उन्होंने सहकारिकता मंत्रालय के कार्यों को गिनवाया। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द सरकार ओला-उबर जैसे सरकारी टेक्सी सर्विसेज को शुरू करेगी। उन्होंने अपनी बातों में यह भी कहा की यह सर्विसेज में टू-व्हीलर्स, फोर-व्हीलर्स, रिक्शा का भी रजिस्ट्रेशन होगा। जिसका सीधा पैसा किसी धन्नासेठों के पास नहीं जाएगा बल्कि वाहन चालक के पास ही जाएगा।

इन सबके बाद उन्होंने यह भी कहा कि हम बहुत ही जल्द ही E कोआपरेट इंश्योरेंस कंपनी भी शुरू करेंगे। इसका उद्देश्य देशभर में सभी कोआपरेट व्यवस्था को इंश्योरेंस देने में मदद करना होगा। साथ ही यह भी बताया की इस कंपनी के बनने के कुछ समय बाद यह प्राइवेट सेक्टर की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी बनेगी।

भारत होगा पहला देश

अमित शाह ने बताया कि सरकारी टेक्सी सर्विसेज शुरू हो गया तो प्राइवेट राइडिंग-हेलिंग सर्विसेज शुरू करने वाला पहला देश होगा जहां पर ऐसी सर्विसेज सहकारिता मंत्रालय द्वारा शुरू की जाएगी और ऐसी कोई भी सर्विसेज दुनिया के किसी भी कोने में उपस्थित नहीं है। कोआपरेटिव मंत्रालय में सबसे आएगी रहा है। जिसका एक बहुत ही नामचीन उदाहरण है अमूल दुनियाभर में अपने डेरी प्रोडक्ट्स के लिए जाना जाता है।

अगर अमित शाह द्वारा बाते गयी यह सर्विसेज भारत में आएगी तो इससे केवल देश का फायदा होगा बल्कि उन वाहन चालकों को भी इससे बहुत फायदा होगा। जिन्होंने ओला- उबर की सर्विसेज की वजह से अपनी पूरी मेहनत की आमदनी नहीं मिल पाती थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen − eleven =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।