सरकार बदले भावना में ग्रसित होकर सरकारी बागडोर चला रही है : पूर्व मंत्री महाचन्द्र प्रसाद सिंह - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सरकार बदले भावना में ग्रसित होकर सरकारी बागडोर चला रही है : पूर्व मंत्री महाचन्द्र प्रसाद सिंह

NULL

पटना : हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के वरिष्ठ नेता सह पूर्व मंत्री महाचन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा है कि देश और प्रदेश की सरकार जाति धर्म के साथ आज बदले की भावना से राजनीति कर रही है, जो लोकतंत्र के घातक है। आजादी के 70 साल बाद भी लगभग 80 प्रतिशत दलितों का वही हाल है जो 70 साल पहले थो। दलितों के उत्थान के नाम पर सरकारी खजाने से पैसा पानी की तरह बहाया गया।

ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर इतनी योजनाओं के बाद भी देश की दलित जातियों का उत्थान क्यों नहीं हुआ? इसका बड़ा आसान जवाब है कि अपने देश में दलितों के नाम पर सिर्फ राजनीति हुई और दलितों के लिए बनायी गयी योजनाएं कुछ ही लोगों तक सिमट कर रह गयी।

अभी भी लगभग 72 प्रतिशत दलित निरक्षर हैं एवं मात्र 4 प्रतिशत स्नातक हैं। ल गभग 44 प्रतिशत दलित भूमिहीन हैं। जिस धीमी गति से दलितों का उत्थान हो रहा है उसे देखकर लगता है कि अगले 500 सालों तक अपनेदेश की राजनीति में दलित उत्थान ही मुद्दा रहेगा।

श्री सिंह ने कहा कि सरकार बदले की भावना से पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव एवं उनके परिवार को परेशान कर रही है। तेजस्वी प्रसाद यादव के आवास को खाली करवाने का द वाब बनाना ओछी राजनीति है। भाजपा के कई नेता नंदकिशोर यादव, सुशील कुमार मोदी, प्रेम कुमार मंत्री पद से हटने के बाद भी नेता प्रतिपक्ष के हैसियत से अपने अपने आवास में ही रहे।

उन्होंने अपने आवास का उदाहरण देते हुए कहा कि मेरा आवास 12, वीरचंद पटेल पथ भी मंत्री के लिए चिन्हित था जिसे खाली करवा कर सत्ता दल के एक विधायक को आवंटित कर दिया गया है जिसके बाहर के लगे पेड़ पौधों को काटकर दुकान लगा किराया वसूला जा रहा है एवं अन्दर के कमरों को भी किराये पर लगाकर पैसे की उगाही की जा रही है।

देश और दुनिया का हाल जानने के लिए जुड़े रहे पंजाब केसरी  के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19 − 13 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।