केद्र सरकार ने लगातार बढ़ते वायु प्रदूषण से निपटने के लिये समग, राष्ट्रीय कार्ययोजना तैयार की है। केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री हर्षवर्धन ने आज राज्यसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में यह जानकारी दी। डा. हर्षवर्धन ने बताया कि सरकार ने राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम (एनसीएपी))) तैयार किया है। इसके अंतर्गत राष्ट्रीय स्तर पर वायु प्रदूषण की समस्या से निपटने की दीर्घकालिक समयबद्ध कार्ययोजना का प्रावधान किया गया है।
उन्होंने बताया कि इसका मकसद देशव्यापी स्तर पर हवा की गुणवथा बरकरार रखने के लिये निगरानी तंत्र विकसित करना है। जिससे वायु प्रदूषण पर प्रभावी रूप से नियंत्रण कायम करना है। कार्ययोजना में केद्र सरकार और राज्य सरकारों के अलावा स्थानीय निकायों की भूमिका भी तय की गयी है। दिल्ली के प्रदूषण के लिये हरियाणी और पंजाब में पराली जलाने से रोकने के लिये किये गये उपायों से जुड़ एक अन्य सवाल के जवाब में पर्यावरण राज्य मंत्री महेश शर्मा ने इस दिशा में उठाये गये कदमों के बारे में सदन को अवगत कराया। डा। शर्मा ने कहा कि इस साल हरियाणा में अब तक पराली जलाने के 12 हजार और पंजाब में 52 हजार से अधिक मामले दर्ज किये गये।
अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें।