सरकार ने सेना में शेतकर समिति की 65 सिफारिशें मंजूर की - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सरकार ने सेना में शेतकर समिति की 65 सिफारिशें मंजूर की

NULL

नयी दिल्ली:सरकार ने सेना की कार्य प्रणाली में सुधारों और खर्चे में कमी के बारे में सुझाव देने के लिए गठित की गयी लेफ्टिनेंट जनरल डी बी शेतकर समिति की 99 में से 65 सिफारिशों को स्वीकार कर लिया है।

1555485846 1 958

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक के बाद रक्षा मंत्री अरूण जेटली ने आज यहां संवाददाताओं को बताया कि सेना की कार्य प्रणाली में सुधारों की दिशा में आजादी के बाद का सबसे बडा कदम उठाते हुए रक्षा मंत्रालय ने शेतकर समिति की 65 सिफारिशों को मंजूर कर लिया है।

1555485846 2 624

उन्होंने कहा कि इस आशय के प्रस्ताव को आज मंत्रिमंडल ने भी अपनी मंजूरी दे दी। रक्षा मंत्री ने इस बारे में सेना तथा अन्य संबंधित पक्षों के साथ विचार विमर्श के बाद स्वीकार किया है।

1555485846 1 956

उन्होंने कहा कि ये सिफारिशें वर्ष 2019 के अंत तक पूरी तरह अमल में आ जायेंगी और इनके लागू होने से सेना के 57000 अधिकारियों, जे सीओ और जवानों को जरूरत के हिसाब से विभिन्न कार्यों के लिए तैनात किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इससे सेना की लड़ाकू क्षमता तो बढेगी ही उसके खर्च में भी कमी आयेगी। सैन्य डाक यूनिटों तथा सैन्य फार्मों को बंद कर इनमें तैनात जवानों और अधिकारियों को अन्य जरूरी काम के लिए तैनात किया जायेगा।

1555485847 1 957

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।