खुशखबरी :15 अगस्त, 2022 को शुरू हो सकती है बुलेट ट्रेन,किफायती होगा किराया - Punjab Kesari
Girl in a jacket

खुशखबरी :15 अगस्त, 2022 को शुरू हो सकती है बुलेट ट्रेन,किफायती होगा किराया

NULL

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने सोमवार को बताया कि तेज रफ्तार वाली बुलेट ट्रेन का किराया सबके लिए वहन करने लायक होगा। वहीं रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि सरकार का लक्ष्य अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन को देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर यानी 15 अगस्त, 2022 को शुरू करना है।

Piyush Goyal

source

रेल मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी और बुलेट ट्रेन परियोजना के प्रभारी ने कहा है कि ट्रेन शुरू करने की समयसीमा 2023 बनी रहेगी, लेकिन रेलवे का 2022 के स्वतंत्रता दिवस समारोह को ध्यान में रखते हुए इसे शुरू करने का लक्ष्य है। रेल मंत्री ने कहा, ‘हम निश्चित तौर पर इसे (किराया) वहन करने लायक रखेंगे’।

Bullet train1

source

अगर यात्री हवाई टिकट के लिए कम पैसे दे रहे हैं तो वे बुलेट ट्रेन से क्यों सफर करेंगे? इसलिए हमें प्रतिस्पर्धात्मक होना होगा।’अधिकारियों के अनुसार बुलेट ट्रेन में दो श्रेणियों एक्जीक्यूटिव और इकोनॉमी की सीटें होंगी। साथ ही किराया राजधानी एक्सप्रेस के एसी 2-टियर किराये के बराबर होगा। बताते चले कि पीएम नरेंद्र मोदी और जापान के पीएम शिंजो आबे 14 सितंबर को बुलेट ट्रेन परियोजना की आधारशिला रखेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।