Good News: सात ज्योतिर्लिंग के लिए 31 मई से शुरू होगी भारत गौरव ट्रेन, देख लें रूट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Good News: सात ज्योतिर्लिंग के लिए 31 मई से शुरू होगी भारत गौरव ट्रेन, देख लें रूट

31 मई से शुरू होगी सात ज्योतिर्लिंग की यात्रा

भारतीय रेलवे ने 31 मई से भारत गौरव ट्रेन शुरू करने की घोषणा की है, जो 7 ज्योतिर्लिंग और शिरडी के साईं बाबा के दर्शन कराएगी। 13 दिन की यात्रा में श्रद्धालु प्रमुख धार्मिक स्थलों का भ्रमण करेंगे। यात्रा के लिए बुकिंग तेजी से चल रही है और पैकेज में यात्रा, ठहरने, भोजन और सुरक्षा शामिल है।

ज्योतिर्लिंगों के दर्शन की चाहत रखने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है। भारतीय रेलवे की ओर से भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम ने देश के 7 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कराने की योजना बनाई है। एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान के तहत भारत गौरव ट्रेन शुरू की जा रही है। इस ट्रेन से भक्त 7 ज्योतिर्लिंग और शिरडी के साईं बाबा के दर्शन कर सकते हैं। इसके लिए IRCTC ने एक स्पेशल पैकेज के जरिए लोगों को घुमाने का फैसला लिया है।

ये है ट्रेन रूट्स

रेलवे की तरफ से इसकी जानकारी दी गई है। 13 दिन की यात्रा में श्रद्धालु देश के प्रमुख धार्मिक स्थलों का भ्रमण कर सकते हैं। यात्रा के माध्यम से भारत की आध्यात्मिक विविधता को सामने लाया जाएगा। यह पैकेज 12 रात और 13 दिन का होगा। इस यात्रा के लिए बुकिंग तेजी से चल रही है। हालांकि, ये पैकेज 700 लोगों के लिए है। ट्रेन 31 मई को धनबाद से रवाना होगी, जो तीर्थयात्रियों के लिए ट्रेन में चढ़ने के लिए हजारीबाग रोड, कोडरमा, गया, राजगीर, बिहारशरीफ, बख्तियारपुर, पटना, आरा, बक्सर, दिलदार नगर और पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन पर रुकेगी।

इतने पैसे लगेंगे दर्शन के लिए

धार्मिक यात्रा के लिए स्लीपर बोगी में प्रति व्यक्ति 23, 575 रुपये तो थर्ड AC में 39,990 रूपये लगेंगे। इसी पैसे में श्रद्धालु रेल से यात्रा, ठहरने, धार्मिक स्थलों तक पहुंचने के लिए बस किराया, यात्रा बीमा, भोजन, सुरक्षा, सफाई जैसी सभी सुविधा शामिल है। IRCTC के मुताबिक, यह भ्रमण भारत गौरव ट्रेन के आधुनिक LHB कोच में कराई जाएगी, जिससे यात्रियों को यात्रा के दौरान किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो।

Jyotirlinga train tour

इन स्थलों का दर्शन कर सकेंगे श्रद्धालु

यात्रा के दौरान श्रद्धालु उज्जैन स्थित महाकालेश्वर, ओंकारेश्वर, महाराष्ट्र के त्र्यंबकेश्वर, भीमाशंकर और घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग, गुजरात के नागेश्वर और सोमनाथ के दर्शन करेंगे। इसके साथ ही शिरडी में साईं बाबा मंदिर और द्वारिका में द्वारिकाधीश मंदिर भी जाने का मौका मिलेगा।

JK: पुंछ में तेज़ हवाओं और तूफ़ान का कहर, स्कूलों को भारी नुकसान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।