गाजियाबाद: खेत में गड्ढे से निकला शिवलिंग, चमत्कार मानकर हो रही पूजा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

गाजियाबाद: खेत में गड्ढे से निकला शिवलिंग, चमत्कार मानकर हो रही पूजा

खेत में मिले शिवलिंग की पूजा, गाजियाबाद में उमड़े श्रद्धालु

गाजियाबाद के मसूरी गांव के एक खेत में ग्रामीणों को अचानक से खेत में एक गड्डा मिला, गड्ढे को देखकर वहां लोग एकत्रित हो गए उसके बाद गड्डे को गौर से देखने पर पता चला की उसमें शिवलिंग है। शिवलिंग देखकर लोगों ने कई फुट गहरा गड्डा खोदा और चमत्कार समझकर पूजा-अर्चना करना शुरू कर दिया। जैसे ही वहां उपस्थित लोगों ने शिवलिंग को देखा जानकारी को पूरे गांव में पहुंच गई और गांव वालों ने मिलकर हर हर महादेव के नारे लगाएं।

e8aa758c 5923 4072 abfe 9b872057c00b 1735461942589

दरअसल गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र के गांव मुबारिकपुर डासना इलाके में एक खेत में शिवलिंग मिला हैं, जिसके बाद अनुमान लगाया जा रहा हैं की शिवलिंग प्राचीन समय से दबा हुआ था। ग्रामीणों के द्वारा ज्ञात हुआ की गड्डा आकाशीय बिजली गिरने के कारण हुआ गड्डे को लोगों द्वारा जब देखा गया तो उसमें शिवलिंग नजर आया जिसे लोग दैवीय घटना और चमत्कार मान रहे। अब लोगों ने हर हर महादेव के नारे के साथ शिवलिंग की पूजा- अर्चना शुरू कर दी। जय कार के साथ ही भजन कीर्तन ग्रामीणों द्वारा किया जा रहा है, शिवलिंग को पास के मंदिर में रखकर महिलाओं द्वारा शिवलिंग की पूजा अर्चना और भजन कीर्तन किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।