Ghaziabad: 'जय श्रीराम' नारा लगाने पर फिर विवाद, टीचर और कॉलेज के गार्ड की छात्रों के साथ बहस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Ghaziabad: ‘जय श्रीराम’ नारा लगाने पर फिर विवाद, टीचर और कॉलेज के गार्ड की छात्रों के साथ बहस

गाजियाबाद के सुंदरदीप कॉलेज ऑफ़ मैनेजमेंट में नए छात्रों के लिए रखे गए फेस्ट में हंगामा हो गया। फेस्ट समाप्त होने के बाद जब छात्र कॉलेज परिसर में आए तो उनके द्वारा ‘जय श्रीराम’ का नारा लगाया गया, जिसे रोकने के लिए कॉलेज के गार्ड ने छात्रों से कहा कि वे बाहर जाकर नारे लगाएं। इस बात पर छात्रों और गार्ड के बीच नोकझोंक हो गई। इस घटना के वीडियो में एक शिक्षिका भी दिखाई दे रही है।

ram

दरअसल, गाजियाबाद के वेव सिटी थाना क्षेत्र के अंतर्गत सुंदरदीप कॉलेज ऑफ़ मैनेजमेंट में फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया था। उसमें सीनियर और जूनियर छात्रों ने मिलकर कॉलेज में कार्यक्रम का आयोजन किया। कॉलेज फेस्ट के बाद छात्र कॉलेज परिसर में ‘जय श्रीराम’ के नारे लगाने लगे। कॉलेज परिसर में छात्रों को धार्मिक नारे लगाते देख सुंदरदीप कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट के गार्ड ने छात्रों को कॉलेज कैंपस में धार्मिक नारे लगाने से रोकने की कोशिश की। लेकिन, छात्र उलटा गार्ड से उलझ गए।

कॉलेज की इस घटना का वीडियो सार्वजनिक होने के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में सुंदरदीप कॉलेज की शिक्षिका को कहते सुना जा रहा है कि ‘सुनो मेरी बात होश में आ जाओ, तुम एक बार बोलते होगे, मैं दिन में दस बार बोलती हूं, नौटंकी करने के लिए मत बोलो, घर में एक बार दीया नहीं जलता होगा तुम्हारे हाथ से… और, इसके बाद उक्त छात्रों के फोन दूसरे शिक्षक को दे देती हैं। इसके बाद शिक्षिका कहती है कि आपके फोन आपके पेरेंट्स को दिए जाएंगे।

गौरतलब है कि इसी प्रकार का एक मामला ABES इंजीनियरिंग कॉलेज में भी देखने को मिला था। जब फ्रेशर पार्टी के दौरान ‘जय श्रीराम’ का धार्मिक नारा लगाने से रोकने पर दो अध्यापिकाओं को कॉलेज से निलंबित कर दिया गया था। सुंदरदीप कॉलेज से सामने आए वीडियो पर DCP विवेक चंद्र यादव का कहना है कि मामले में शिकायत आने पर कार्रवाई की जाएगी। कॉलेज या छात्रों की तरफ से किसी भी प्रकार की शिकायत थाने में नहीं दी गई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 − three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।