'ज्यादा बच्चे पैदा करो', Mizoram के Church ने ईसाइयों से की अपील - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘ज्यादा बच्चे पैदा करो’, Mizoram के Church ने ईसाइयों से की अपील

Mizoram के चर्च की अपील: ईसाई परिवार अधिक बच्चे पैदा करें

मिजोरम के बैप्टिस्ट चर्च ऑफ मिजोरम (BCM) ने ईसाइयों से ज्यादा बच्चे पैदा करने की अपील की है ताकि राज्य में ईसाइयों की जनसंख्या बढ़ सके। चर्च ने अपने 129वीं असेंबली में यह निर्णय लिया और कहा कि अगर आबादी नहीं बढ़ी तो यह भविष्य में मुसीबत बन सकती है।

मिजोरम का दूसरा सबसे बड़ा चर्च बैप्टिस्ट चर्च ऑफ मिजोरम (BCM) राज्य में ईसाइयों की जनसंख्या बढ़ाने पर जोर दे रहा है। चर्च ने ईसाइयों से अपील की है कि वे ज्यादा बच्चे पैदा करे। चर्च ने ईसाइयों को ज्यादा बच्चे पैदा करने के फायदे भी बताये। चर्च की ओर से कहा गया कि अगर वे ज्यादा बच्चे पैदा करेंगे तो इससे मिजोरम और उनके धर्म को फायदा होगा।

धर्म बचाने के लिए की अपील

यह निर्णय बीसीएम की 129 वीं असेंबली में लिया गया है।  असेंबली में इस एजेंडे को पारित करते हुए बीसीएम ने कहा, अगर मिजोरम की आबादी  लगातार घटती रही तो यह भविष्य में बहुत बड़ी मुसीबत बन जाएगी। इसका समाज और राज्य के साथ-साथ धर्म और चर्च पर बड़ा असर पड़ेगा। हमें आबादी बढ़ाने के लिए लोगों में जागरूकता पैदा करनी होगी। इससे पहले, मिजोरम प्रेस्बिटेरियन चर्च ने भी यही बात कही थी। 

HIV/AIDS पर बनेगी चर्च की कमिटी

इसके अलावा असेंबली ने नशे और HIV/AIDS जैसी समस्याओं से लड़ने का भी फैसला किया है। इस समस्याओं की वजह से राज्य में बहुत से युवाओं की मौत हो रही है और अन्य का भविष्य खराब हो रहा है। भ्रष्टाचार और दूसरी सामाजिक बुराइयों से भी लड़ने की बात कही गई है। हर स्थानीय चर्च में इन समस्याओं से निपटने के लिए कमिटी बनाने का फैसला लिया गया है।

चर्च की अपील का कितना होगा असर

बैप्टिस्ट चर्च ऑफ मिजोरम का मानना है कि मिजो लोगों की बढ़ती आबादी से ही राज्य का भविष्य सुरक्षित रहेगा। चर्च के मुताबिक, ज्यादा बच्चे होने से धार्मिक समुदाय भी मजबूत होगा। यह फैसला बीसीएम ने ऐसे समय पर किया है जब राज्य में लगातार ईसाइयों की संख्या घटती जा रही है। अब देखना यह होगा कि बीसीएम की यह अपील कितनी कारगर साबित होती है और इसका मिजोरम के समाज और राजनीति पर क्या असर पड़ता है। 

PM Modi ने CM Omar Abdulla को दीं जन्मदिन की शुभकामनाएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।