ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी के बाद उनके वॉट्सऐप चैट्स ने पाकिस्तान से उनके संबंधों का खुलासा किया। उन्होंने अली हसन से शादी की इच्छा जताई। पुलिस ने उनके बैंक खातों में दुबई से पैसे ट्रांसफर होने की पुष्टि की है, जिससे उनकी मुश्किलें बढ़ गई हैं।
Jyoti Malhotra News: पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी (ISI) के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार हुई यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. इस बीच अब उनके वॉट्सऐप चैट्स की जांच में एक और अहम चैट सामने आई है. इस बातचीत में पाकिस्तानी एजेंसी का अधिकारी अली हसन ज्योति से भावनात्मक लहजे में कहता है, ‘जो यार, मेरे दिल से दुआ निकलती है कि तुम हमेशा खुश रहो, जीवन में कोई दुख ना आए.’ इसके जवाब में ज्योति ने हंसी वाला इमोजी भेजी है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इसके बाद, बातचीत को आगे बढ़ाते हुए ज्योति ने लिखा, ‘मेरी शादी पाकिस्तान में करवा दो.’ इस चैट से यह स्पष्ट होता है कि ज्योति का पाकिस्तान से एक भावनात्मक जुड़ाव बन गया था. पुलिस सूत्रों के अनुसार, वह अली हसन के लगातार संपर्क में थी और उससे नियमित बातचीत करती थी.
बैंक खातों की जांच में चौंकाने वाला खुलासा
वहीं जांच के दौरान पुलिस को ज्योति मल्होत्रा के चार बैंक खातों की जानकारी मिली है. इनमें से एक खाते में दुबई से पैसे ट्रांसफर होने के साक्ष्य मिले हैं. अब जांच एजेंसियां सभी खातों की जांच कर रही हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि इन खातों में पैसा कहां-कहां से आया.
17 मई को हुई थी गिरफ्तारी
हरियाणा के हिसार की रहने वाली यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को 17 मई को गिरफ्तार किया गया था. पुलिस ने उन्हें अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया. आरोप है कि वह पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रही थी और संवेदनशील सूचनाएं साझा कर रही थी.
‘भारत में ब्लैकआउट की PAK को दी जानकारी…’, यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को लेकर हुआ बड़ा खुलासा
अली हसन के संपर्क में कैसे आईं ज्योति?
पुलिस जांच में यह बात सामने आई है कि ज्योति मल्होत्रा ने 2023 में कमीशन एजेंट्स की मदद से वीजा प्राप्त कर पाकिस्तान की यात्रा की थी. वहां उसकी मुलाकात पाकिस्तानी हाई कमिशन के अधिकारी एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से हुई, जिसे हाल ही में भारत से निष्कासित कर दिया गया है. दानिश के जरिये ही ज्योति की पहचान अली हसन से हुई थी.
सोशल मीडिया अकाउंट्स हुआ सस्पेंड
ज्योति मल्होत्रा का इंस्टाग्राम अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है, जिस पर 1.31 लाख से अधिक फॉलोअर्स थे. वहीं उनके यूट्यूब चैनल ‘ट्रैवल विद जो’ के 3.77 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं. यूट्यूब और सोशल मीडिया पर सक्रिय रही ज्योति अब जांच एजेंसियों के रडार पर है.