सेना प्रमुख पद से रिटायर हुए जनरल बिपिन रावत, कल संभालेंगे CDS का पद - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सेना प्रमुख पद से रिटायर हुए जनरल बिपिन रावत, कल संभालेंगे CDS का पद

बिपिन रावत ने कहा मैं जनरल मनोज मुकुंद नरवाने को अपनी शुभकामनाएं देना चाहता हूं जो एक सफल

जनरल बिपिन रावत आज भारतीय सेना प्रमुख के पद से रिटायर हो रहे हैं। अपने कार्यकाल के आखिरी दिन उन्होंने वॉर मेमोरियल पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उनके सम्मान में साऊथ ब्लॉक में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। साथ ही जनरल रावत बुधवार से देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ का पद संभालने जा रहे हैं।
1577768281 rawat3
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, आज, मैं थल सेनाध्यक्ष के पद से रिटायर हो रहा हूं, मैं भारतीय सेना के उन सैनिकों के प्रति अपना आभार व्यक्त करना चाहता हूं, जिन्होंने मेरे कार्यकाल के अंतिम तीन वर्षों में मेरा सहयोग किया। मैं जनरल मनोज मुकुंद नरवाने को अपनी शुभकामनाएं देना चाहता हूं जो एक सफल पारी के लिए 28वें सेना प्रमुख के रूप में पद ग्रहण करेंगे। 
1577768240 rawat2
बिपिन रावत ने कहा कि चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ सिर्फ एक पद है, उस व्यक्ति को सेना के सभी जवान सहयोग करते हैं उसी सहयोग से देश की सेना आगे बढ़ती है। बिपिन रावत सिर्फ एक नाम है, ये ओहदा तभी बढ़ता है जब वह चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ बनता है, सभी जवानों के साथ आने से ही सफलता मिलती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।